अतुल के मुताबिक WhatsApp Web पोर्टल से 29000-30000 वॉट्सऐप यूजर्स का मोबाइल नंबर लीक हो गया है. उनके मुताबिक हैरानी की बात ये है कि ये नंबर वॉट्सऐप पोर्टल से प्लेन टेक्स्ट में लीक हुआ है, यानी इसे कोई भी इंटरनेट यूजर आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं.
इस मामले पर वॉट्सऐप का स्टेटमेंट आ गया है.
WhatsApp के एक प्रवक्ता ने हमें ई-मेल के जरिए भेजे गए एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘हमारा क्लिक टु चैट फीचर जिसके जरिए यूजर्स अपने फोन नंबर का URL तैयार कर सकते हैं ताकि कोई भी उन्हें मैसेज कर सके. ये फीचर दुनिया भर में छोटे बिजनेस अपने कस्टमर्स से कनेक्ट होने के लिए यूज किया जाता है.’
हालांकि वॉट्सऐप ने कहा है कि रिसर्चर द्वारा किए गए रिपोर्ट की प्रशंसा करते हैं, लेकिन ये बाउंटी के लिए योग्य नहीं है. चूंकि इसमें उस WhatsApp URL का सर्च इंजन इंडेक्स है जो वॉट्सऐप यूजर्स खुद से ही पब्लिक करते हैं. बिजनेस यूजर्स सहित सभी वॉट्सऐप यूजर्स एक टैप से अनचाहे मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं.