Instagram को साल 2010 में लॉन्च किया गया था. कंपनी इसमें कई फीचर्स देती है. इसमें तब से अब तक कई बदलाव भी किए गए हैं. फोटो-शेयरिंग ऐप के तौर पर शुरू हुआ Instagram अब शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप भी बन गया है.
इसमें यूजर्स को वीडियो, रील्स, IGTV और Stories फीचर्स भी मिलते हैं. कंपनी यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज भेजने की भी सुविधा देती है. इससे यूजर्स अपने फॉलोअर्स या दूसरे यूजर्स को मैसेज कर सकते हैं और ऐप में ही चैटिंग कर सकते हैं.
इसके लिए आपको Instagram का Direct Messages फीचर इस्तेमाल करना होगा. इससे यूजर्स प्राइवेटली चैट्स कर सकते हैं. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि वो डायरेक्ट मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन चैट फीचर जारी कर रही है.
Meta इसी प्रोटेक्शन फीचर को WhatsApp और Messenger के लिए भी इस्तेमाल करता है. इसको लेकर दावा किया जाता है कि इससे यूजर के मैसेज को कोई भी नहीं पढ़ सकता है. मेटा का दावा है कंपनी भी मैसेज को नहीं पढ़ सकती है. इसका मतलब कॉल्स और मैसेज प्लेटफॉर्म पर सेफ होते हैं.
Instagram में इसको स्टार्ट करना काफी आसान है. इसके लिए आपको ऐप ओपन कर फीड के राइट कॉर्नर में सेंड या मैसेंजर बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में कंपोज बटन पर क्लिक करें. अब आपको लॉक आइकन पर क्लिक करना होगा.