गेमिंग फोन की जानी-मानी कंपनी iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन Z3 को चीन में लॉन्च कर दिया है. iQOO Z3 एक मिड रेंज 5G स्मार्टफोन है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 768G प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें हमें 55W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलता है.
iQOO Z3 की कीमत और उपलब्धता
iQOO Z3 5G के बेस वेरिएंट की कीमत RMB 1,699 (लगभग 18,800 रुपये) रखी गई है. इसके बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है. इसके दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत RMB 1,799 (लगभग 20,000 रुपये) रखी गई है.
टॉप वेरिएंट की कीमत RMB 1,999 (लगभग 22,200 रुपये) है. इसमें में 8GB रैम के साथ 256GB की मेमोरी दी गई है. इसे डीप ब्लैक, नेबुला और ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है. चीन में इस स्मार्टफोन की सेल 1 अप्रैल से की जाएगी.
iQOO Z3 के स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z3 में 6.58-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. सेल्फी कैमरे के लिए इसके डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है. iQOO Z3 में Snapdragon 768G चिपसेट का उपयोग किया गया है. इसके साथ इसमें Adreno 620 GPU भी दिया गया है. ये 8GB तक के LPDDR4x रैम के साथ आता है. इसमें 256GB तक की UFS 2.2 मेमोरी दी गई है.
ये फोन Android 11 पर बेस्ड iQOO UI 1.0 पर चलता है. इसमें फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी लेंस 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.