scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

1.11 करोड़ की Jaguar XJ50 कार भारत में लॉन्च, देखें तस्वीरें

1.11 करोड़ की Jaguar XJ50 कार भारत में लॉन्च, देखें तस्वीरें
  • 1/6
Jaguar XJ50 की लॉन्चिंग भारत में हो गई है. इस प्रीमियम कार की कीमत कंपनी ने 1.11 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. XJ50 एक स्पेशल एडिशन मॉडल है जो कंपनी के भारतीय फ्लैगशिप XJ L मॉडल पर बेस्ड है.
1.11 करोड़ की Jaguar XJ50 कार भारत में लॉन्च, देखें तस्वीरें
  • 2/6
Jaguar XJ50 को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में 2018 बीजिंग मोटर शो में पेश किया गया था.
1.11 करोड़ की Jaguar XJ50 कार भारत में लॉन्च, देखें तस्वीरें
  • 3/6
नई Jaguar XJ50 में कई तरह के खास अपडेट्स और फीचर्स दिए गए हैं. स्टैंडर्ड XJ L मॉडल की तुलना में स्पेशल हाइलाइट्स की बात करें तो नई कार में ऑटोबायोग्राफी-स्टाइल फ्रंट और रियर बंपर, 19-इंच अलॉय व्हील, इल्यूमिनेटेड ट्रेड प्लेट, ब्राइट मेटल पेडल्स और एनोडाइज्ड गियरशिफ्ट पैडल्स दिए गए हैं.
Advertisement
1.11 करोड़ की Jaguar XJ50 कार भारत में लॉन्च, देखें तस्वीरें
  • 4/6
साथ ही XJ50 में क्रोम रेडिएटर ग्रिल और साइड और रियर वेंट्स में स्पेशल बैजिंग दी गई है. इन सबके अलावा इस स्पेशल एडिशन मॉडल में चारों तरफ ‘XJ50' बैजिंग दी गई है. ये बैजिंग सीट हेडरेस्ट और सेंट्रल आर्मरेस्ट में देखने को मिल जाएगी.
1.11 करोड़ की Jaguar XJ50 कार भारत में लॉन्च, देखें तस्वीरें
  • 5/6
Jaguar Xj50 स्पेशल एडिशन को चार नए कलर- फूजी वाइट, सैंटोरिनी ब्लैक, लॉइर ब्लू और रोसेलो रेड में पेश किया गया है.
1.11 करोड़ की Jaguar XJ50 कार भारत में लॉन्च, देखें तस्वीरें
  • 6/6
मैकेनिकल तौर पर बात करें तो Jaguar XJ50 में 3.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 300bhp का पावर और 700Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Advertisement
Advertisement