Jio ने लगभग दो महीने पहले 5G लॉन्च किया था. इसे शुरुआत में सेलेक्टेड शहरों में ही पेश किया गया था. इसके बाद कंपनी इसको धीरे-धीरे दूसरी जगहों पर भी उपलब्ध करवा रही है. अब Jio की सर्विस एक और शहर में लॉन्च हो गई है.
कंपनी ने 5G को केरल में भी पेश किया गया है. इसको कोच्चि शहर और गुरुवायुर मंदिर में पेश किया गया है. इस सर्विस का उद्धान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने किया. उन्होंने इस इवेंट को डिजिटली ज्वॉइन किया.
Jio True 5G नेटवर्क को कोच्चि शहर में पेश किया गया है. जबकि टेलीकॉम ऑपरेटर ने True 5G WiFi नेटवर्क को गुरुवायुर मंदिर में पेश किया. ये केरल के गुरुवायुर में स्थित है. कोच्चि और गुरुवायुर के जियो यूजर्स को अभी 5G सर्विस ट्रायल बेसिस पर उपलब्ध करवाई जाएगी.
यानी यूजर्स को Jio Welcome Offer मिलेगा. इससे यूजर्स 1Gbps+ की स्पीड बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के मिलेगी. कंपनी दिसंबर के आखिरी तक इसको केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम में पेश करेगी. Jio True 5G अभी देश के 12 शहरों में मिलता है.
इसकी सर्विस का फायदा आप दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, नाथद्वारा में ले सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने 5G सर्विस को गुजरात के हर जिले में भी पेश कर दिया है.