Jio, Vodafone और Airtel द्वारा कई प्लान पेश किए जाते हैं. ये कंपनियों ग्राहकों को और आकर्षित करने के लिए बीच-बीच में नए प्लान भी उतारती हैं और उनमें बदलाव भी लाती हैं. हम यहां आपको इन कंपनियों के उन अच्छे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें रोज 2GB डेटा दिया जाता है.
Vodafone:
कंपनी के पास तीन ऐसे प्लान्स हैं, जिनमें रोज 2GB डेटा दिया जाता है. हालांकि, अभी इनमें 2GB की जगह डबल डेटा ऑफर के तहत रोज 4GB डेटा दिया जा रहा है. वोडाफोन के 299 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें रोज 4GB डेटा, 100SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और वोडाफोन प्ले और Zee5 स्ट्रीमिंग ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. वोडाफोन के 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान में भी ऐसे ही फायदे दिए जाते हैं. लेकिन इन दोनों की वैलिडिटी क्रमश: 56 दिन और 84 दिन की है.
Reliance Jio:
जियो के पास 249 रुपये, 444 रुपये, 599 रुपये, 2,399 रुपये और 2,599 रुपये वाले ऐसे प्लान्स हैं, जिनमें रोज 2GB डेटा दिया जाता है. कंपनी के 249 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें रोज 2GB डेटा, फ्री ऑन नेट कॉलिंग, 1000 मिनट की ऑफ नेट कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. इसी तरह 444 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें रोज 2GB डेटा के अलावा फ्री ऑन नेट कॉलिंग, 2000 मिनट की ऑफ नेट कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं.
जियो का 599 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें रोज 2GB डेटा के अलावा फ्री ऑन नेट कॉलिंग, 3,000 मिनट की ऑफ नेट कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. कंपनी के 2,399 रुपये वाले के बारे में बात करें तो इसमें रोज 2GB डेटा के अलावा फ्री ऑन नेट कॉलिंग, 12000 मिनट की ऑफ नेट कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है.
अंत में 2599 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें रोज 2GB डेटा + 10GB डेटा दिया जाता है. इसमें फ्री ऑन-नेट कॉलिंग, 12000 मिनट की ऑफ नेट कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. इसकी वैलिडिटी भी 365 दिन की है. इस ईयरली प्लान में Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. इन सभी प्लान्स में जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी ग्राहकों को दिया जाता है.
Airtel:
कंपनी के रोज 2GB डेटा वाले चार प्लान्स हैं. ये 298 रुपये, 349 रुपये, 449 रुपये और 698 रुपये वाले हैं. इन प्लान्स में रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. हालांकि, इनमें क्रमश: 28 दिन, 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इन सारे प्लान्स में zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. वहीं, 349 रुपये वाले प्लान ऐमजॉन प्राइम का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.