scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Airtel की टक्कर में दो पॉपुलर प्लान वापस लाया Jio, 3 दिन पहले ही हटाए थे

Airtel की टक्कर में दो पॉपुलर प्लान वापस लाया Jio, 3 दिन पहले ही हटाए थे
  • 1/7

सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी टैरिफ की कीमतें बढ़ा दी हैं. लेकिन इसके बाद एक बार फिर से एक तरह की टैरिफ वॉर शुरू हो गई है. एयरटेल ने हाल ही में ऐलान किया कि कंपनी अब नॉन एयरटेल नेटवर्क पर भी कॉलिंग को अनलिमिटेड कर रही है.
Airtel की टक्कर में दो पॉपुलर प्लान वापस लाया Jio, 3 दिन पहले ही हटाए थे
  • 2/7
रिलायंस जियो की बात करें तो कंपनी ने नॉन जियो कॉलिंग के लिए एक्स्ट्रा पैक्स लॉन्च किए हैं. अब Jio ने एयरटेल को काउंटर करने के लिए दो पॉपुलर प्लान को वापस लाने का फैसला किया है.
Airtel की टक्कर में दो पॉपुलर प्लान वापस लाया Jio, 3 दिन पहले ही हटाए थे
  • 3/7
Reliance Jio के दो प्लान 149 और 98 रुपये के हैं और अब ये फिर उपलब्ध होंगे. आपको बता दें कि इसे जियो ने 6 दिसंबर से नए प्लान लागू होने के बाद हटा लिया था. हालांकि इस प्लान में पहले के मुकाबले कम डेटा और वैलिडिटी है.
Advertisement
Airtel की टक्कर में दो पॉपुलर प्लान वापस लाया Jio, 3 दिन पहले ही हटाए थे
  • 4/7
149 रुपये के नए प्लान के तहत 24 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और हर दिन यूजर्स को 1GB डेटा मिलेगा.  अगर आपको 1.5GB हर दिन डेटा चाहिए  तो इसके लिए आपको 199 रुपये के प्लान से रीचार्ज कराना होगा.
Airtel की टक्कर में दो पॉपुलर प्लान वापस लाया Jio, 3 दिन पहले ही हटाए थे
  • 5/7
149 रुपये के प्लान में जियो से जियो कॉलिंग अनलिमिटेड है, लेकिन जियो से एयरटेल और वोडाफोन या किसी भी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए कंपनी ने 300 मिनट रखे हैं.
Airtel की टक्कर में दो पॉपुलर प्लान वापस लाया Jio, 3 दिन पहले ही हटाए थे
  • 6/7
300 मिनट के बाद आपको IUC पैक से रीचार्ज कराना होगा. यानी इसके बाद आपको नॉन नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे हर मिनट देने होंगे. इस प्लान के तहत कस्टमर्स को 100 SMS दिए जाएंगे.
Airtel की टक्कर में दो पॉपुलर प्लान वापस लाया Jio, 3 दिन पहले ही हटाए थे
  • 7/7
98 रुपये के प्लान में आपको क्या मिलेगा?

98 रुपये के प्लान में 29 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और यहां 2GB डेटा दिया जाएगा. ये डेटा पूरे महीने तक के लिए है. जियो से जियो कॉलिंग फ्री है, जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए आपको हर मिनट के लिए 6 पैसे देने होंगे.

Advertisement
Advertisement