रिलायंस जियोफाइबर भारत का पहला सर्विस प्रोवाइडर है, जो ट्रिपल प्ले प्लान ग्राहकों को दे रहा है. जियो ने कुछ समय पहले ही अपने प्लान्स की घोषणा की थी. जियोफाइबर प्लान्स की शुरुआती कीमत 699 रुपये की है. इसमें मिनिमम 100Mbps की स्पीड मिलती है.
ये जानकारी पहले से ही सार्वजनिक है कि जियोफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स लैंडलाइन कनेक्शन और 4K रेडी सेट-टॉप बॉक्स के साथ आएंगे. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी जियोफाइबर यूजर्स को कोई केबल TV सब्सक्रिप्शन नहीं देगी.
ऐसे में Jio 4K Set-Top Box में कंटेंट देखने के लिए ग्राहकों को लोकल केबल ऑपरेटर्स से केबल टीवी कनेक्शन लेना होगा और इसके लिए अलग से पैसे भी देने होंगे. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल हैथवे, डेन नेटवर्क्स और GPTL हैथवे जियोफाइबर यूजर्स को केबल टीवी सेवाएं दे रहे हैं.
आपको बता दें रिलायंस जियो द्वारा फिलहाल हर नए जियोफाबइर ग्राहक से 2,500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जा रहा है. इसमें से 1,000 रुपये का नॉन-रिफंडेबल इंस्टॉलेशन चार्ज है, वहीं 1,500 रुपये रिफंडेबल अमाउंट है. इस कनेक्शन के तहत हर जियोफाइबर सब्सक्राइबर को एक जियो सेट टॉप बॉक्स भी दिया जा रहा है.
पहले ऐसा माना जा रहा था कि चूंकि कंपनी सेट-टॉप-बॉक्स उपलब्ध करा रही है, ऐसे में रिलायंस जियो की ओर से एक टीवी कनेक्शन भी दिया जाएगा. लेकिन कमर्शियल लॉन्च के वक्त ये बात सामने आई कि ग्राहकों को वास्तव में सैटेलाइट टीवी चैनल्स देखने के लिए जियो सेट-टॉप-बॉक्स से पेयर करने के लिए LCO कनेक्शन अलग से लेना होगा. यानी सीधे शब्दों में बिना अलग LCO कनेक्शन जियो सेट टॉप बॉक्स ग्राहकों के ज्यादा काम का नहीं है.
इसकी वजह ये है कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए IPTV (इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी) लाने की तैयारी में थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. इसकी जगह मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी ने दूर-दूर तक कनेक्टिविटी देने के लिए Hathway और DEN नेटवर्क्स में एक बड़ा हिस्सा खरीद लिया.
एक वजह ये भी थी कि IPTV लाने के संबंध में जियो इन कंपनियों से बड़े पैमाने पर विरोध का सामना कर रहा था, क्योंकि ऐसा होने से उनके करोबार पर असर पड़ता. ऐसे में अब जियो जियोफाइबर कनेक्शन के जरिए सेट-टॉप-बॉक्स पाने वाले जियोफाइबर यूजर्स के जरिए कनेक्शन दिलवा कर LCOs को मजबूत कर रहा है.