पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान मुकेश अंबानी ने जियोफाइबर (Jio GigaFiber, पुराना नाम) की घोषणा की थी और काफी कुछ जानकारियां इसे लेकर दी थी. इस दौरान मुकेश अंबानी ने ये भी कहा था कि इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग 5 सितंबर से शुरू की जाएगी.
खास बात ये है कि जियो ने भारत में अपनी टेलीकॉम सेवा 5 सितंबर 2016 में शुरू की थी. इस लिहाज से आज इसकी तीसरी सालगिरह है और इसी मौके को खास बनाते हुए आज यानी गुरुवार को जियो द्वारा जियोफाइबर की कमर्शियल लॉन्चिंग की जाएगी.
उम्मीद की जा रही है कि जियोफाइबर के साथ लॉन्च ऑफर के तौर पर एक फ्री सेट टॉप बॉक्स, जीरो इंस्टॉलेशन चार्ज और 1-2 महीनों के लिए कॉम्प्लिमेंट्री प्लान दिया जा सकता है.
जहां तक प्लान्स की बात है तो जियो द्वारा आज ब्रॉडबैंड प्लान्स की सारी जानकारियां दी जाएंगी. RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पहले ही बता दिया है कि जियोफाइबर के मंथली प्लान्स 700 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक होंगे. इन प्लान्स में ग्राहकों को 100 Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड भी दी जाएगी.
फाइबर केबल टेक्नोलॉजी की मदद से Jio Fiber ट्रिपल प्ले प्लान के साथ आएगा. जहां लैंडलाइन, टीवी और ब्रॉडबैंड सेवाओं को बंडल किया जाएगा.
जो भी ग्राहक जियोफाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेंगे उन्हें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री लैंडलाइन कनेक्शन मिलेगा. साथ ही भारी भरकम डेटा भी दिाय जाएगा.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्ट-टू-होम और केबल टीवी यूजर्स को आकर्षित करने के लिए ऑपरेटर द्वारा हर ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ फ्री सेट टॉप बॉक्स दिया जा सकता है.
इसके अलावा जो ग्राहक जियो 'फॉरेवर प्लान' लेंगे उन्हें 4K सेट-टॉप बॉक्स के साथ HD या 4K LED TV फ्री भी मिलेगा. शुरुआत में जियो द्वारा इंस्टॉलेशन चार्ज को भी मुफ्त किया जा रहा है. जियो फाइबर सब्सक्राइबर्स को राउटर और ONT डिवाइस के लिए 2,500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा.