scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

वायरलेस ऑडियो के साथ मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Jio Glass पेश

वायरलेस ऑडियो के साथ मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Jio Glass पेश
  • 1/6
भारत में बुधवार को एनुअल रिलायंस AGM 2020 के दौरान मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Jio Glass को पेश किया गया. इस हेडसेट को फोन से पेयर कर क्लास कंडक्ट करनास वीडियो कॉलिंग करना और 3D होलोग्राफिक एनवायरमेंट में मीटिंग होस्ट करने जैसे काम किए जा सकते हैं. इसे जियो की अधिग्रहण वाली टेक स्टार्टअप कंपनी Tesseract ने डिजाइन किया है.

वायरलेस ऑडियो के साथ मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Jio Glass पेश
  • 2/6
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये पहले से ही 25 मिक्स्ड रिएलिटी ऐप्स के साथ कॉम्पैटिबल है. इस मिक्स्ड रिएलिटी का डिजाइन कंफर्टेबल यूज के हिसाब से बनाया गया है और इसके फ्रंट में कैमरा मौजूद है. इसमें कुछ इन-बिल्ट सेंसर्स भी दिए गए हैं. इससे यूजर्स को किसी कंटेंट में ज्यादा इंगेज होने का मौका मिलेगा.
वायरलेस ऑडियो के साथ मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Jio Glass पेश
  • 3/6
Jio Glass काफी लाइटवेट है. इसका वजन महज 75 ग्राम है. ये दिखने में किसी रेगुलर सनग्लास जैसा है. लेकिन कुछ जगहों पर इसकी चौड़ाई ज्यादा है. क्योंकि इन जगहों पर जरूरी हार्डवेयर और सेंसर्स दिए गए हैं. दरअसल ये आपके फोन से पेयर होता है और कॉम्पैटिबल ऐप्स को 3D ऑग्मेंटेड वर्ल्ड में एम्प्लीफाई करता है.

Advertisement
वायरलेस ऑडियो के साथ मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Jio Glass पेश
  • 4/6
जियो ग्लास में स्पैशियल और डायरेक्शनल XR साउंड सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है. इसमें बिना किसी वायर्ड अटैचमेंट के सारे ऑडियो फॉर्मेट्स चलते हैं. जैसा कि हमने ऊपर बताया इसमें फिलहाल 25 मिक्स्ड रिएलिटी ऐप्स कॉम्पैटिबल हैं. इनमें इंटरटेनमेंट, लर्निंग, गेमिंग, शॉपिंग और प्रोडक्टिविटी जैसे कई जॉनर्स के ऐप्स शामिल हैं.
वायरलेस ऑडियो के साथ मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Jio Glass पेश
  • 5/6
जियो ग्लास में हाई-रिजोल्यूशन डिसप्ले दिया गया है. इसमें हीट रिलीज करने के लिए वेंट्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि यूजर्स हेलो Jio, प्लीज कॉल XXX और YYY जैसे वॉयस कमांड देकर किसी को भी बेहद आसानी से कॉल कर सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स होलोग्राफिक वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं. इससे 3D वर्चुअल अवतार या 2D मैनर में वर्चुअल इंटरैक्शन भी किया जा सकता है. ये एजुकेशन में काफी मदद करेगा, क्योंकि टीचर्स और स्टूडेंट्स इससे वर्चुअल तरीके से ताजमहल तक भी जा सकते हैं.
वायरलेस ऑडियो के साथ मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Jio Glass पेश
  • 6/6
जियो ने फिलहाल इसकी कीमत या उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने जियो ग्लास को लेकर ज्यादा जानकारी साझा भी नहीं की है. इसे केवल अभी पेश किया गया है. उम्मीद है कि निकट भविष्य में इसकी कीमत का ऐलान किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement