scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Jio के प्लान होने वाले हैं 40% महंगे, आपके पास अब भी है पैसा बचाने का मौका

Jio के प्लान होने वाले हैं 40% महंगे, आपके पास अब भी है पैसा बचाने का मौका
  • 1/8
Reliance Jio ने ऐलान किया है कि इस महीने से टैरिफ की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. आने वाले कुछ दिनों में कंपनी नए प्लान की लिस्ट जारी करेगी.
Jio के प्लान होने वाले हैं 40% महंगे, आपके पास अब भी है पैसा बचाने का मौका
  • 2/8
सभी पैक्स की कीमत 40% तक बढ़ाई जा रही है. प्लान की बढ़ी हुई कीमत 6 दिसंबर से लागू होंगी. इससे पहले तक आपके पास मौका है कि आप इससे पहले सस्ते प्लान चुन सकते हैं.
Jio के प्लान होने वाले हैं 40% महंगे, आपके पास अब भी है पैसा बचाने का मौका
  • 3/8
6 दिसंबर से पहले अगर आपने पुराने प्लान के साथ रिचार्ज कराया है तो उसके साथ जितनी भी वैलिडिटी मिलेगी तब तक आपको पुराने प्लान का फायदा मिलता रहेगा.
Advertisement
Jio के प्लान होने वाले हैं 40% महंगे, आपके पास अब भी है पैसा बचाने का मौका
  • 4/8
Reliance Jio के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले लॉन्ग टर्म प्लान भी हैं, इसलिए अगर आप इन प्लान में से कोई एक चुनते हैं तो बढ़े हुए टैरिफ से आपको कोई खास फर्क नहीं होगा.
Jio के प्लान होने वाले हैं 40% महंगे, आपके पास अब भी है पैसा बचाने का मौका
  • 5/8
Jio के पॉपुलर प्लान्स की बात करें तो यहां 448 रुपये का प्लान है जिसके तहत 84 दिन की वैलिडिटी और 168GB डेटा मिलेगा. जियो से जियो कॉलिंग अनलिमिटेड है, लेकिन नॉन के लिए आपको 10 रुपये के टॉप अप के साथ 249 मिनट मिलेंगे.
Jio के प्लान होने वाले हैं 40% महंगे, आपके पास अब भी है पैसा बचाने का मौका
  • 6/8
999 रुपये से Jio के लॉन्ग टर्म प्लान शुरू होते हैं. इस कीमत पर 90 दिन की वैलिडिटी के साथ 60GB डेटा दिया जाता है. 124 नॉन जियो मिनट दिए जाएंगे. कॉलिंग अनलिमिटेड है.
Jio के प्लान होने वाले हैं 40% महंगे, आपके पास अब भी है पैसा बचाने का मौका
  • 7/8
1999 रुपये के प्लान के तहत 180 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ 125GB डेटा 14,070 मिनट नॉन जियो कॉलिंग मिलेगी. आपको एक्स्ट्रा 999 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.
Jio के प्लान होने वाले हैं 40% महंगे, आपके पास अब भी है पैसा बचाने का मौका
  • 8/8
पुराने जो भी प्लान हैं आप इनसे रिचार्ज कर सकते हैं. लेकिन ये रिचार्ज आपको 6 दिसंबर से पहले कराना होगा.



Advertisement
Advertisement