Jio अपने प्रीपेड यूजर्स को उनके प्लान की वैलिडिटी खत्म हो जाने के बाद एक ग्रेस प्लान ऑफर कर रहा है. ये जानकारी एक रिपोर्ट के जरिए मिली है. ये ग्रेस प्लान ग्राहकों को 24 घंटों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके तहत ग्राहक अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉलिंग कर पाएंगे. कंपनी अपने इस कदम के तहत उन यूजर्स की मदद करने की कोशिश कर रही है, जो लॉकडाउन के चलते प्लान की वैलिडिटी खत्म हो जाने के बाद तुरंत अपना रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं.
आपको बता दें इससे पहले कंपनी ने अपने 2,399 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को पेश किया था. इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को रोज 2GB हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है. इसकी वैलिडिटी 364 दिनों की है.
रिलायंस जियो के नए ग्रेस प्लान को ओनलीटेक ने स्पॉट किया था. पब्लिकेशन का कहना है कि एक बार प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी खत्म हो जाने के बाद ग्रेस प्लान खुद ही ऐक्टिवेट हो जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेस प्लान की वैलिडिटी महज 24 घंटों की है. इस बीच रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को अपने अकाउंट को डीएक्टिवेशन से बचाने के लिए रिचार्ज कराना होगा. इस ग्रेस पीरियड में यूजर्स को जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री मिलेगी.
फिलहाल जियो की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में हम अपनी तरफ से ये पुष्टि नहीं कर सकते कि ये ग्रेस पीरियड ऑफर सारे प्रीपेड यूजर्स को दिया जा रहा है.
इसके अलावा आपको बता दें कि हाल ही में जियो ने एक नए लॉन्ग टर्म प्लान को पेश किया था. ये प्लान 2,399 रुपये वाला है. इसमें ग्राहकों को 2GB हाई स्पीड डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS दिए जा रहे हैं. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है.
इस नए लॉन्ग टर्म प्लान के साथ ही कंपनी ने 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये के वर्क फ्रॉम होम ऐड-ऑन प्लान्स को भी पेश किया था.
इन प्लान्स में क्रमश: 30GB, 40GB और 50GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. इनकी कोई वैलिडिटी नहीं है. ये बेस प्लान की वैलिडिटी तक रहेंगे.