Jio अपने चुनिंदा यूजर्स को एक नया 222 रुपये वाला डेटा पैक ऑफर कर रहा है. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है. इस पैक में एनुअल Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. इस प्लान को खासतौर पर उन मौजूदा एनुअल सब्सक्राइबर्स के लिए उतारा गया है जो Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं.
इस महीने की शुरुआत में जियो ने अपने सारे प्रीपेड यूजर्स के लिए कुछ डेटा वाउचर्स और 401 रुपये और 2,599 रुपये वाले प्लान के साथ 1 साल का Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया था.
ऐसे में 222 रुपये वाले प्लान को सारे मौजूदा एनुअल सब्सक्राइबर्स के लिए राहत के रूप में पेश किया गया है. जो टॉकटाइम, डेटा और SMS का फायदा तो उठा पाते हैं, लेकिन Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन का लाभ नहीं ले पा रहे थे.
जियो के नए 222 रुपये वाले प्लान में 15GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी बेस प्लान के बराबर रहेगी. डेटा के अलावा इसमें एक साल के लिए फ्री Disney+ Hotsar VIP सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
फिलहाल इस प्लान को मौजूदा एनुअल अकाउंट वाले भी चुनिंदा ग्राहक ही देख पा रहे हैं. यूजर्स ने DesiDime फोरम में रिपोर्ट किया है कि वे इस रिचार्ज पैक को देख पा रहे हैं. इस नए पैक की जानकारी सबसे पहले PriceBaba ने अपनी रिपोर्ट में दी थी.
जो ग्राहक इस प्लान को देख पा रहे हैं, एडिशनल डेटा और Disney+ Hotstar बेनिफिट के लिए रिचार्ज करा सकते हैं. एक बार रिचार्ज हो जाने के बाद ग्राहकों को Disney+ Hotstar ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने मौजूदा जियो नंबर से OTP लेकर लॉग इन करना होगा.