देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो Disney+ Hotstar की साझेदारी में अपने चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स और चुनिंदा जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स के जरिए IPL 2020 की लाइवस्ट्रीमिंग कर सकती है. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले मिली है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 401 रुपये और 2,599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स में फ्री स्ट्रीमिंग दे सकती है.
इन दोनों प्लान्स में पहले से ही Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है, लेकिन IPL 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग के एक्सेस के संदर्भ में अब तक कुछ भी साफ नहीं था. साथ ही कंपनी 849 रुपये और इससे ऊपर के जियो फाइबर प्लान्स में भी यही बेनिफिट देगी. इन प्लान्स में भी Disney+ Hotstar VIP एनुअल सब्सक्रिप्शन कॉम्प्लिमेंट्री तौर पर ऑफर किया जाता है.
91मोबाइल्स ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले ये जानकारी दी है कि जियो द्वारा दो प्रीपेड प्लान में IPL 2020 लाइव स्ट्रीमिंग ऑफर किया जाएगा. साथ ही इस लिस्ट में 849 रुपये और इससे ऊपर के जियो फाइबर प्लान्स भी शामिल रहेंगे. ये दो प्रीपेड प्लान 401 रुपये और 2,599 रुपये वाले होंगे. इनमें टॉकटाइम और डेटा समेत कई फायदे दिए जाते हैं. अब इनमें IPL 2020 लाइव स्ट्रीमिंग का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाएगा.
रिपोर्ट में कहा गया कि जिन जियो यूजर्स ने Disney+ Hotstar को सब्सक्राइब नहीं किया है या जिनके पास फ्री ऐक्सेस नहीं है. उनके लिए IPL 2020 स्ट्रीमिंग केवल 5 मिनट तक सीमित रहेगी.
जियो की ये डील इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक Disney+ Hotstar, IPL 2020 की स्ट्रीमिंग इस साल केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए ही सीमित रखने के बारे में सोच रही है. ऐसे में केवल VIP सब्क्राइबर होने के बाद भी जियो यूजर्स 401 रुपये और 2,599 रुपये वाले प्लान के जरिे फ्री लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. यही स्थिति जियो फाइबर प्लान्स के साथ रहेगी.
फिलहाल ये भी साफ नहीं है कि जिन डेटा ऐड-ऑन पैक्स के साथ Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मिलता है, उनमें लाइव स्ट्रीमिंग मिलेगी या नहीं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 849 रुपये और इससे ऊपर के सारे जियोफाइबर प्लान्स में IPL की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग मिलेगी. यानी केवल 699 रुपये वाले ब्रोंज प्लान के सब्सक्राइबर्स को ये बेनिफिट नहीं मिलेगा.
फिलहाल जियो की ओर से इस डील के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे लेकर कोई घोषणा की जा सकती है. IPL 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है और ये 10 नवंबर तक जारी रहेगी.