scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Jio का फिर बड़ा ऐलान, अब इन यूजर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे

Jio का फिर बड़ा ऐलान, अब इन यूजर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे
  • 1/10
Reliance Jio ने अपने कस्टमर्स से नॉन जियो कॉलिंग पर पैसे लेने का फैसला किया है. लेकिन अब तक लोगों को ये कन्फ्यूजन थी कि ये कब से लागू होगा. रिलायंस जियो के एक स्टेटमेंट आया है जिसके बाद अब लोगों को इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब मिल गया है.
Jio का फिर बड़ा ऐलान, अब इन यूजर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे
  • 2/10
रिलायंस जियो ने कहा है कि जिन कस्टमर्स ने 9 अक्टूबर से पहले अपने नंबर पर रिचार्ज कराया था वो नॉन जियो यूजर्स को भी फ्री कॉल कर पाएंगे. लेकिन जैसे ही ये प्लान एक्स्पायर होगा आपको नॉन जियो कॉलिंग के लिए पैसे देने होंगे.


Jio का फिर बड़ा ऐलान, अब इन यूजर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे
  • 3/10
Reliance Jio ने एक ट्वीट किया है. इसमें कंपनी ने कहा है, ‘अगर आपने 9 अक्टूबर या इससे पहले रिचार्ज कराया है तो आप फ्री कॉल कर सकेंगे (नॉन जियो कस्टमर्स) को भी. जब तक आपका प्लान एक्स्पायर नहीं हो जाता है’

रिलायंस जियो के सबसे पॉपुलर प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. लेकिन कुछ पैक्स एक साल की वैलिडिटी वाले हैं, तो क्या एक साल तक नॉन जियो कस्टमर्स पर कॉलिंग के पैसे नहीं देने होंगे?
Advertisement
Jio का फिर बड़ा ऐलान, अब इन यूजर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे
  • 4/10
अगर आपने 9 अक्टूबर या इससे पहले 399 रुपये के प्लान के साथ अपना जियो नंबर रिचार्ज कराया है तो 84 दिन तक आप नॉन जियो नंबर पर फ्री कॉल कर पाएंगे.

हालांकि अब भी 1 साल वाले वैलिडिटी प्लान के बारे में क्लैरिटी नहीं है कि इन यूजर्स के साथ क्या होगा.
Jio का फिर बड़ा ऐलान, अब इन यूजर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे
  • 5/10
गौरतलब है कि TRAI ने जब IUC यानी Interconnect Usage Charge को 2017 में 14 पैसे से घटा कर 6 पैसे किया था तब कहा था कि इस साल के आखिर तक इसे 0 किया जा सकता है. 
Jio का फिर बड़ा ऐलान, अब इन यूजर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे
  • 6/10
अगर आपके जियो प्लान की वैलिडिटी तीन महीने की है और आपने 9 अक्टूबर से पहले रिचार्ज कराया है तो मुमकिन है आगे भी आप फ्री नॉन जियो कॉलिंग कर पाएं, क्योंकि अगर TRAI IUC को जीरो करता है तो जियो से नॉन जियो कॉलिंग भी फ्री हो जाएगी. 
Jio का फिर बड़ा ऐलान, अब इन यूजर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे
  • 7/10
इसी बीच रिलायंस जियो ने अपनी वेबसाइट पर प्लान को भी अपडेट कर दिया है. अब Reliance Jio के प्लान के साथ No IUC Voice Plan जोड़ दिया गया है.
Jio का फिर बड़ा ऐलान, अब इन यूजर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे
  • 8/10
आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने 9 अक्टूबर को ऐलान किया है कि यूजर्स को नॉन जियो कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे. हालांकि ये लैंडलाइन और जियो से जियो अब भी फ्री कॉलिंग कर सकते हैं.
Jio का फिर बड़ा ऐलान, अब इन यूजर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे
  • 9/10
Reliance Jio ने कहा है कि पैसे के बदले यूजर्स क डेटा भी फ्री दिया जाएगा. कंपनी इसे यूजर्स को भरपाई के तौर पर दिया जा रहा है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि TRAI IUC पर क्या फैसला करता है. 
Advertisement
Jio का फिर बड़ा ऐलान, अब इन यूजर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे
  • 10/10
Reliance Jio चाहता है कि TRAI IUC चार्ज को 6 पैसे से घटा कर जीरो कर दे. अगर ऐसा होता है तो रिलायंस जियो भी नॉन जियो कॉलिंग फ्री कर देगा.  
Advertisement
Advertisement