scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Jio-Voda-Airtel इन प्लान्स में दे रहे हैं एडिशनल डेटा

Jio-Voda-Airtel इन प्लान्स में दे रहे हैं एडिशनल डेटा
  • 1/7
भारत सरकार ने कोरोना के मद्देनजर 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इस दौरान ढेरों कर्मचारी घरों से काम कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर लोग लैपटॉप जैसी डिवाइसेज पर काम करने के लिए मोबाइल डेटा पर निर्भर हैं. ऐसे में उन्हें काम करने के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत होती है. इसे ही ध्यान में रखकर रिलायंस जियो, वोडाफोन और भारती एयरटेल द्वारा ऐड-ऑन पैक्स के जरिए एडिशनल डेटा दिया जा रहा है.

Jio-Voda-Airtel इन प्लान्स में दे रहे हैं एडिशनल डेटा
  • 2/7
रिलायंस जियो:

कोरोना से लड़ाई के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ये घोषणा की है कि डियो अपने 4G डेटा वाउचर्स में डबल डेटा उपलब्ध कराएगा. कंपनी के 251 रुपये वाले डेटा वाउचर की बात करें तो इसमें कंपनी 51 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 2GB डेटा ग्राहकों को दे रही है. वहीं, जिन ग्राहकों को डेटा के साथ नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स की जरूरत है उन्हें 11 रुपये वाले बेस प्लान में 800MB डेटा के साथ 75 मिनट की नॉन-जियो कॉलिंग दी जा रही है.
Jio-Voda-Airtel इन प्लान्स में दे रहे हैं एडिशनल डेटा
  • 3/7
इसी तरह 21 रुपये वाले ऐड-ऑन पैक में 2GB डेटा और 200 मिनट और 51 रुपये वाले प्लान नें 6GB डेटा और 500 मिनट की फ्री कॉलिंग दी जा रही है. जियो के पास 101 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें 12GB डेटा और नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 1000 मिनट दिए जाते हैं.
Advertisement
Jio-Voda-Airtel इन प्लान्स में दे रहे हैं एडिशनल डेटा
  • 4/7
ध्यान देने वाली बात ये है कि स्टैंडअलोन डेटा पैक के अलावा नॉन-जियो कॉलिंग ऑफर करने वाले वाउचर्स यूजर्स के मौजूदा प्लान की वैलि़डिटी तक वैलिड रहेंगे.
Jio-Voda-Airtel इन प्लान्स में दे रहे हैं एडिशनल डेटा
  • 5/7
वोडाफोन:

जो यूजर्स वोडाफोन का नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं उनके लिए कंपनी तीन डेटा ऐड-ऑन पैक ऑफर करती है. इसके बेस पैक की कीमत 16 रुपये है, जो 24 घंटों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 1GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ दो और पैक ऑफर करती है. इनकी कीमत 48 रुपये और 98 रुपये है. इनमें क्रमश: 3GB डेटा और 6GB डेटा ऑफर किया जाता है.
Jio-Voda-Airtel इन प्लान्स में दे रहे हैं एडिशनल डेटा
  • 6/7
इसी तरह कंपनी अपने 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान में डबल डेटा ऑफर भी दे रही है. इन प्लान्स में रोज 3GB डेटा मिलता है. कंपनी के 249 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन, 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन और 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है.
Jio-Voda-Airtel इन प्लान्स में दे रहे हैं एडिशनल डेटा
  • 7/7
एयरटेल:

एयरेटल दो स्टैंडअलोन डेटा ऐड-ऑन प्लान्स ऑफर करता है. बेस पैक की कीमत 48 रुपये है, इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 3GB डेटा दिया जाता है. इसी तरह कंपनी अपने 98 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 6GB डेटा देती है.
Advertisement
Advertisement