अगर आप प्रीपेड यूजर्स हैं और एयरटेल या रिलायंस जियो या वोडाफोन के ग्राहक हैं. तो हम आपको यहां 300 रुपये के अंदर के उन टॉप प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें मैक्जिमम डेटा मिलता है. यहां देखें प्लान्स की लिस्ट.
वोडाफोन का 255 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन के इस 255 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में हाल ही में बदलाव किया गया था. अब इस प्लान में रोज 2.5GB 3G/4G डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. डेटा के अलावा इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और नेशनल रोमिंग कॉल्स भी दिए जाते हैं.
साथ ही इस प्लान में रोज 100SMS का भी लाभ ग्राहकों को दिया जाता है. 255 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को लाइव टीवी, मूवीज और कंपनी के वोडाफोन प्ले ऐप का ऐक्सेस भी दिया जाता है.
रिलायंस जियो का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
सब्सक्राइबर्स बेस के मामले में रिलायंस जियो अब भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है. हम यहां जियो के 299 रुपये वाले प्रीपेड के बारे में आपको बता रहे हैं. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
3GB डेटा के अलावा 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं. इन सबके अलावा जियो के इस प्लान में ग्राहकों को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इन ऐप्स में जियो सिनेमा और जियो न्यूज जैसे ऐप्स शामिल हैं.
एयरटेल का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
एयरटेल के 299 रुपये वाले इस प्लान के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी अपने ग्राहकों को रोज 2.5 GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की ही है. ग्राहकों को डेटा के अलावा इस प्लान में लोकल, STD और नेशनल रोमिंग कॉल्स के फायदे भी दिए जाते हैं. डेटा और कॉलिंग के अलावा ग्राहक इस प्लान में रोज 100SMS का भी लाभ ले सकते हैं.
एयरटेल के 299 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप, एयरटेल टीवी प्रीमियम, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, 1 साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी सब्सक्रिप्शन और नया 4G फोन लेने पर 2,000 रुपये तक कैशबैक भी मिलेगा.