scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Jio इन ग्राहकों को फ्री दे रहा एक साल का Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन

Jio इन ग्राहकों को फ्री दे रहा एक साल का Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन
  • 1/6
नए रिचार्ज प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar फ्री देने के बाद अब जियो ने शनिवार को एक नए ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत कंपनी अपने JioFiber ग्राहकों को फ्री में ऐमेजॉन प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन ऑफर रही है. इस ऑफर का फायदा JioFiber यूजर्स गोल्ड और इससे ऊपर वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स में उठा पाएंगे.
Jio इन ग्राहकों को फ्री दे रहा एक साल का Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन
  • 2/6
ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन के तहत ग्राहकों को प्राइम गेमिंग, प्राइम वीडियो, प्राइम एड-फ्री म्यूजिक, प्रोडक्ट्स की फास्ट डिलीवरी और सेल के दौरान टॉप डील्स के लिए अर्ली ऐक्सेस दिया जाएगा. 
Jio इन ग्राहकों को फ्री दे रहा एक साल का Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन
  • 3/6
ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा:

अगर आप गोल्ड प्लान या इससे ऊपर वाले प्लान के मौजूदा JioFiber ग्राहक हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Advertisement
Jio इन ग्राहकों को फ्री दे रहा एक साल का Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन
  • 4/6
- मायजियो ऐप ओपन करें या Jio.com विजिट करें.

- अपने जियोफाइबर अकाउंट में लॉगिन करें.

- मेन पेज में आपको वन ईयर ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप प्रमोशन का बैनर दिखाई देगा.
Jio इन ग्राहकों को फ्री दे रहा एक साल का Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन
  • 5/6
- इस बैनर पर क्लिक करें (अगर आप ब्रोंज या सिल्वर प्लान में हैं तो ये बैनर नहीं दिखाई देगा).

- इसके बाद आपको ये एक पेज पर ले जाएगा, जहां आपको आपके ऐमेजॉन अकाउंट में लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा.
Jio इन ग्राहकों को फ्री दे रहा एक साल का Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन
  • 6/6
- लॉग इन हो जाने के बाद ये आपको बताएगा कि आपकी प्राइम मेंबरशिप ऐक्टिवेट हो गई है.

- इसके बाद आप ऐमेजॉन में जाकर अपना कॉम्प्लिमेंट्री प्राइम मेंबरशिप एक साल के लिए एन्जॉय कर सकते हैं. आपको बता दें गोल्ड प्लान की मंथली कीमत 1,299 रुपये है.
Advertisement
Advertisement