Reliance Jio ने अपने JioLink के लिए कुछ नए ऑफर्स को पेश किया है, ताकि यूजर्स लॉकडाउन के समय का बेहतर उपयोग कर पाएं. जियोलिंक के लिए पेश किए गए प्लान्स की शुरुआती कीमत 699 रुपये रखी गई है और इन प्लान्स में 196 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1076GB तक डेटा मिलेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें JioLink एक 4G LTE मॉडेम है, जो कुछ एरियाज में कवरेज को बेहतर करता है. ये JioFi हॉटस्पॉट डिवाइस से अलग है. जियोलिंक को जियो 4G सर्विस की कमर्शियल लॉन्चिंग से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों को उपलब्ध कराया गया था.
अब जियो की 4G सर्विस को उपलब्ध करा दिया गया है, ऐसे में जियोलिंक मॉडेम की जरूरत नहीं है. हालांकि, अगर आप इसके यूजर हैं और आपको इसकी जरूरत पड़ती है तो इसे रिचार्ज कराया जा सकता है. ध्यान रहे जियो द्वारा अब जियोलिंक मॉडेम को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, ना ही भविष्य में इसे उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसे में अग आपके पास पहले से ही मॉडेम है तो रिचार्ज करा सकते हैं.
जियोलिंक के लिए कंपनी के पास अब तीन प्लान हैं. इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 699 रुपये है. कंपनी के 600 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 1 महीने की है, वहीं 2,099 रुपये वाले प्लान में तीन महीनों की वैलिडिटी मिलती है और 4,199 रुपये वाला प्लान 6 महीनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
कंपनी के 699 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 5GB डेटा दिया जाता है. साथ ही इसमें 16GB एक्सट्रा डेटा भी मिलता है. इस तरह इसमें 156GB डेटा मिलता है. यूजर्स को जियो ऐप्स का भी ऐक्सेस मिलता है, हालांकि इसमें SMS और कॉलिंग के लिए कोई बेनिफिट्स नहीं दिए जाते.
कंपनी का 2,099 रुपये वाला JioLink प्लान 98 दिनों की वैलिडिटी और 5GB डेली डेटा बेनिफिट के साथ आता है. साथ ही इसमें 48GB डेटा एडिशनल दिया जाता है. ऐसे में इसमें टोटल 538GB डेटा मिलता है.
अंत में 4,199 रुपये वाले JioLink प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 5GB डेली डेटा और 96GB एडिशनल डेटा के साथ टोटल 1076GB डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 196 दिनों की है. कंपनी के 2,099 रुपये और 4,199 रुपये वाले दोनों प्लान में जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाता है.