रिलायंस रिटेल और जियो प्लेटफॉर्म्स द्वारा ऑपरेट होने वाली ऑनलाइन ग्रॉसरी सर्विस JioMart ने अपना मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. ये एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए है. हाल ही में AGM 2020 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियोमार्ट प्लेटफॉर्म के लिए नए प्लान्स की घोषणा की थी.
मौजूदा वक्त में जियोमार्ट सर्विस भारत के 200 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है. ग्राहक इस प्लेटफॉर्म पर नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स और कैश ऑन डिलीवरी जैसे कई पेमेंट ऑप्शन्स के जरिए प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें जियोमार्ट को शुरुआत में जनवरी में महाराष्ट्र के चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया गया था. इसके बाद मई में इसका विस्तार भारत के बाकी शहरों में किया गया था. अब तक ये सेवा केवल वेबसाइट और वॉट्सऐप के जरिए उपलब्ध थी.
एंड्रॉयड और iOS यूजर्स जियोमार्ट ऐप को गूगल प्ले और ऐपल ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट की ही तरह काम करता है. यूजर्स कार्ट में कई आइटम्स ऐड कर सकते हैं और पेमेंट मोड सेलेक्ट कर ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं.
कंपनी का दावा है कि जियोमार्ट में प्रोडक्ट्स MRP (मैक्जिमम रिटेल प्राइस) से 5 प्रतिशत कम कीमत में उपलब्ध होते हैं. फिलहाल जियोमार्ट में केवल ग्रॉसरी ऑफर किए जाते हैं. हालांकि अंबानी ने AGM में कहा है कि जल्द ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, हेल्थकेयर और फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स भी ऐड होंगे.
JioMart ऐप लॉन्च होने से ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और बिगबास्केट को कॉम्पिटिशन मिलने की उम्मीद है.