scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

JioFiber वेलकम ऑफर के बारे में यहां समझें बारीकी से

JioFiber वेलकम ऑफर के बारे में यहां समझें बारीकी से
  • 1/8
रिलायंस जियो ने 5 सितंबर को अपने JioFiber प्लान्स की घोषणा की. जियोफाइबर के प्लान्स की शुरुआती कीमत 699 रुपये रखी गई है. इस कीमत में ग्राहकों को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और स्पीड 100Mbsp रहेगी. वहीं कंपनी ने जियोफाइबर की लॉन्चिंग के साथ ही वेलकम ऑफर की भी घोषणा की है. हम यहं आपको वेलकम ऑफर के बारे में ही विस्तार से समझा रहे हैं.
JioFiber वेलकम ऑफर के बारे में यहां समझें बारीकी से
  • 2/8
जियो के मंथली प्लान्स को ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटैनियम के नाम से बांटे गए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 699 रुपये, 849 रुपये, 1,299 रुपये, 2,499 रुपये, 3,999 रुपये और 8,499 रुपये रखी गई है.
JioFiber वेलकम ऑफर के बारे में यहां समझें बारीकी से
  • 3/8
रिलायंस जियो ने वेलकम ऑफर को उन ग्राहकों के लिए पेश किया है, जो ग्राहक जियोफॉरेवर एनुअल प्लान्स लेंगे. यानी ये प्लान्स आपको एक साल के लिए लेना होगा. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 5,000 रुपये की कीमत का Jio Home Gateway डिवाइस, 6,400 रुपये की कीमत का जियो 4K सेट टॉप बॉक्स, दो महीने की अतिरिक्त सर्विस और डबल डेटा मिलेगा.
Advertisement
JioFiber वेलकम ऑफर के बारे में यहां समझें बारीकी से
  • 4/8
इस ऑफर के तहत Bronze सब्सक्राइबर्स को तीन महीनों के लिए JioCinema और JioSaavn का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा. वहीं सिल्वर प्लान सब्सक्राइबर्स को तीन महीने के लिए OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
JioFiber वेलकम ऑफर के बारे में यहां समझें बारीकी से
  • 5/8
इसके अलावा गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटैनियम प्लान सब्सक्राइबर्स को OTT ऐप्स के लिए फ्री एनुअल सब्सक्रिप्शन मिलेगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि सब्सक्रिप्शन में कौन से OTT ऐप्स होंगे. 
JioFiber वेलकम ऑफर के बारे में यहां समझें बारीकी से
  • 6/8
इसी तरह जियोफॉरेवर गोल्ड एनुअल प्लान के ग्राहकों को एक फ्री Muse 2 ब्लूटूथ स्पीकर, सिल्वर एनुअल प्लान लेने वाले ग्राहकों को Thump 2 ब्लूटूथ स्पीकर, डायमंड और प्लैटिनम एनुअल प्लान लेने वाले ग्राहकों को फ्री HD TV दिया जाएगा (साइज अलग होंगे).
JioFiber वेलकम ऑफर के बारे में यहां समझें बारीकी से
  • 7/8
गोल्ड प्लान सब्सक्राइबर्स अगर दो साल के प्लान के अप्लाई करते हैं तो उन्हें 24-इंच HD TV फ्री मिलेगा. वहीं टाइटेनियम एनुअल प्लान सब्सक्राइबर्स को 43-इंच 4K TV दिया जाएगा. 6-मंथ प्लान्स के साथ ग्राहकों को एक महीने की अतिरिक्त सर्विस और 50 प्रतिशत एक्सट्रा डेटा मिलेगा. दूसरी तरफ 3 महीने वाले प्लान में केवल 26 प्रतिशत एक्सट्रा डेटा मिलेगा. 
JioFiber वेलकम ऑफर के बारे में यहां समझें बारीकी से
  • 8/8
जियो के मंथली प्लान्स को ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटैनियम के नाम से बांटे गए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 699 रुपये, 849 रुपये, 1,299 रुपये, 2,499 रुपये, 3,999 रुपये और 8,499 रुपये रखी गई है.
Advertisement
Advertisement