Kodak ने भारत में Android TV सीरीज लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपये से है. खास बात ये है कि ये 4K टीवी है. Kodak CA स्मार्ट टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट भी दिया गया है.
कंपनी के मुताबिक Kodak CA सीरीज के टीवी में गूगल प्ले स्टोर और दूसरे ऐप्स दिए गए हैं. अब भारत में शाओमी और वन प्लस को स्मार्ट टीवी सेग्मेंट में कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
Kodak CA को कंपनी ने साइज में पेश किया है. इनमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच डिस्प्ले शामिल हैं. इस स्मार्ट टीवी में Android 9 Pie बेस्ड सॉफ्टवेयर दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि ये टीवी मेड इन इंडिया है.
इस Kodak स्मार्ट टीवी में डॉल्बी विजन, एचडीआर 10 और डॉल्बी डिजिटल प्लस दिया गया है और इसके साथ DTS TruSurround साउंड का फीचर भी है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें वाईफाई, ब्लूटूथ, इथरनेट पोर्ट, एचडीएमआई और यूएसबी 3.0 पोर्ट दिए गए हैं.
Kodak CA स्मार्ट टीवी में 3.5mm जैक भी है, जिससे आप स्पीकर्स कनेक्ट कर सकते हैं. यहां कई मोड्स भी दिए गए हैं. आप इसमें YouTube, Netflix और Amazon जैसे ऐप से कॉन्टेंट देख सकते हैं.
Kodak CA 4K TV में स्टैंडर्ड एंड्रॉयड यूजर इंटरफेस दिया गया है. गूगल प्ले स्टोर से टीवी के लिए सपोर्ट किए जाने वाले ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. Kodak स्मार्ट टीवी को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 19 मार्च से खरीद सकते हैं.
65 इंच Kodak CA 4K टीवी की कीमत 49,999 रुपये है. आम तौर पर इस कैटिगरी के 4K टीवी की शुरुआत 25 हजार रुपये से ऊपर होती है और 55 इंच के 4K टीवी की कीमत 80 हजार रुपये तक होती है.