scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

नए साल में Xiaomi की सेल, स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा

नए साल में Xiaomi की सेल, स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 1/8
Xiaomi ने नए साल के आगाज के साथ एक बार फिर अपने मी सुपर सेल की शुरुआत कर दी है. ये सेल लाइव है और ये 8 जनवरी तक जारी रहेगी. इस दौरान कंपनी Redmi Note 7 Pro, Redmi K20 series, Poco F1 और Redmi Note 7S पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दे रही है. इन फोन्स पर डिस्काउंट भी ग्राहकों को मिलेगा.
नए साल में Xiaomi की सेल, स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 2/8
साथ ही Redmi 8A, Redmi Go, Redmi Y3 और Redmi 7A जैसे स्मार्टफोन्स को ग्राहक सस्ते में खरीद पाएंगे.
नए साल में Xiaomi की सेल, स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 3/8
Redmi Note 7 Pro की बात करें तो ये स्मार्टफोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. ये कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. यानी यहां शाओमी की वेबसाइट पर इस पर 4,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसी तरह 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में और 6GB + 128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.
Advertisement
नए साल में Xiaomi की सेल, स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 4/8
Redmi Note 7S की बात करें तो इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की बिक्री 8,999 रुपये में और 4GB + 64GB वेरिएंट की बिक्री 9,999 रुपये में हो रही है. यानी यहां 2,000 रुपये की छूट का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है. याद के तौर पर बता दें इन वेरिएंट्स को क्रमश: 9,999 रुपये और 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
नए साल में Xiaomi की सेल, स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 5/8
Xiaomi द्वारा Redmi K20 पर भी 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है. फिलहाल ये 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट की है. वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट को शाओमी की वेबसाइट पर 22,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. Redmi K20 के 64GB वेरिएंट की रेगुलर कीमत 21,999 रुपये और 128GB की 23,999 रुपये है.
नए साल में Xiaomi की सेल, स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 6/8
इसी तरह सेल में Redmi K20 Pro के 6GB + 128GB वेरिएंट को 3,000 रुपये की छूट के बाद 24,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. वहीं फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की बिक्री 27,999 रुपये में हो रही है.

नए साल में Xiaomi की सेल, स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 7/8
सेल में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले Poco F1 के और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स की बिक्री क्रमश: 14,999 रुपये और 18,999 रुपये में हो रही है. आमतौर पर Poco F1 के 6GB + 64GB वेरिएंट की बिक्री 17,999 रुपये में और 8GB + 256GB वेरिएंट की बिक्री 22,999 रुपये में होती है. यानी यहां 4,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है.
नए साल में Xiaomi की सेल, स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 8/8
बजट सेगमेंट की बात करें तो Xiaomi द्वारा Redmi 7A के 2GB+16GB वेरिएंट को 4,999 रुपये में और 2GB+32GB वेरिएंट को 5,499 रुपये में सेल किया जा रहा है. सेल में Redmi Go की बिक्री 4,499 रुपये में और Redmi 8A को 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. बाकी डील्स शाओमी की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है.
Advertisement
Advertisement