सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन रखने के लिए इन दिनों दुनिया भर में वीडियो कॉलिंग की डिमांड बढ़ गई है. कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर देशों में लॉकडाउन की स्थिति है. लोगों को घर में रहने के लिए कहा जा रहा है.
ऑफिस मीटिंग से लेकर फैमिली और फ्रेंड्स से बातचीत के लिए लोगों की निर्भरता वीडियो कॉलिंग पर हो रही है. वीडियो कॉलिंग अगर ज्यादा ही पर्सनल हो और अगर ये गलती से किसी हैकर हाथ लग जाए या लीक हो जाए तो आप मुश्लिक में आ सकते हैं.
ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कहां आपको सेफ और सिक्योर वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन मिलता है.
FaceTime
वैसे तो आपको वीडियो कॉलिंग के सैकड़ों ऐप्स मिल जाएंगे. लेकिन आप उन सब पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. अगर आप iPhone यूज करते हैं तो इसके साथ दिया गया FaceTime आपके पर्सनल वीडियो कॉलिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है. ग्रुप वीडियो कॉलिंग करनी है तो भी ये सिक्योर और सेफ है. लेकिन इसके लिए ग्रुप के सभी मेंबर्स के पास iOS या MacOS वाला डिवाइस होना जरूरी है.
Apple FaceTime से किया गए वीडियो कॉल्स एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. यानी ये डेटा न तो कंपनी ऐक्सेस कर सकती है और न ही थर्ड पार्टी यूजर्स इसका ऐक्सेस ले सकते हैं. इस ऐप की खास बात ये भी है कि आप एक साथ 32 लोग इससे कनेक्ट हो कर वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं.
Signal
इस चैटिंग ऐप को सबसे सिक्योर माना जाता है. इस ऐप से की गई वीडियो कॉलिंग एन्क्रिप्टेड होती है और इसका डेटा आसानी से किसी के हाथ नहीं लग सकता है. यहां भी वीडियो कॉलिंग में एंड टु एंड एन्क्रिप्शन दिया गया है. यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर ये ऐप काफी गंभीर है और इसमें WhatsApp के को-फाउंडर ने भी निवेश किया है.
WhatsApp
ये फेसबुक ऐप है और दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला चैट ऐप है. लोगों का इस पर भरोसा भी है. लेकिन हाल ही में इजराल की एक फर्म NSO Group ने एक टूल के जरिए इसे हैक कर लिया और तब से प्राइवेसी एक्स्पर्ट्स इससे खफा हैं. बहरहाल WhatsApp पर भी वीडियो कॉलिंग सिक्योर है, क्योंकि यहां भी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन दिया जाता है.
JITSI
शायद आप इसके बारे में नहीं जानते होंगे. यहां भी आपको एंड टुए एंड एन्क्रिप्शन मिलता है. इसे आईफोन या एंड्रॉयड पर इंस्टॉल कर सकते हैं. हालांकि ये ओपन सोर्स है, लेकिन कंपनी ने प्राइवेसी को लेकर अब तक ट्रांसपेरेंसी मेनटेन की है. इससे आप ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं.