Neflix ने भारत में नए Mobile+ सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग शुरू की है. इस नए नेटफ्लिक्स प्लान की मंथली कीमत 349 रुपये रखी गई है. इसमें HD स्ट्रीमिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है.
ये नया नेटफ्लिक्स प्लान फिलहाल टेस्टिंग फेज में है. ऐसे में संभव है कि ये कुछ लोगों को दिखाई भी ना दे. इस सब्सक्रिप्शन प्लान में किसी भी फोन, टैबलेट या कम्प्यूटर में HD स्ट्रीमिंग का सपोर्ट मिलेगा. लेकिन एक समय में केवल इसे एक ही डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.
आपको बता दें नेटफ्लिक्स द्वारा भारत में पेश किया गया ये दूसरा मोबाइल प्लान है. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल 199 रुपये वला मोबाइल प्लान लॉन्च किया था. इसे SD स्ट्रीमिंग के साथ उतारा गया था.
इस नए नेटफ्लिक्स प्लान को सबसे पहले एंड्रॉयड प्योर ने स्पॉट किया था. ये प्लान 499 रुपये की मंथली प्राइस वाले बेसिक नेटफ्लिक्स प्लान से सस्ता है. बेसिक नेटफ्लिक्स प्लान में HD कंटेंट का सपोर्ट नहीं मिलता है और इसे एक समय में केवल एक ही डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि इस प्लान में अंतर ये है कि इससे नेटफ्लिक्स टीवी पर भी देखा जा सकता है.
नेटफ्लिक्स ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि अगर इस नए प्लान को ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करते हैं तभी इसे लॉन्ग टर्म के लिए जारी किया जाएगा.
नेटफ्लिक्स के पास 649 रुपये मंथली प्राइस वाला स्टैंडर्ड प्लान भी है. ये HD स्ट्रीमिंग के साथ आता है और इसमें दो डिवाइसेज के लिए सपोर्ट मिलता है. कंपनी के सबसे महंगे मंथली प्रीमियम प्लान की कीमत 799 रुपये है. इसमें यूजर्स 4K, HDR और UHD कंटेंट देख सकते हैं. इसमें 4 स्क्रीन का सपोर्ट मिलता है.