भारत समेत दुनियाभर के ज्यादातर हिस्सों में इस वक्त लोग कोरोना से बचने के लिए अपने घरों में बंद हैं. इस बीच काम के बाद बहुत से लोग बाहर ना जा पाने की वजह से Netflix जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का सहारा ले रहे हैं. क्या आपको पता है कि आपप एक ही समय में Netflix एन्जॉय करते हुए अपने दोस्तों से आप कनेक्टेड भी रह सकते हैं.
अगर आपने पहले कभी Netflix Party के बारे में नहीं सुना है तो हम यहां आपको इसके बारे में बताते हैं. ये एक फीचर है जिसके जरिए आप प्लेटफॉर्म के कंटेंट को सेम टाइम में अपने दोस्तों के साथ स्ट्रीम कर सकते हैं और साथ ही में चैट भी कर सकते हैं. ये एक क्रोम एक्सटेंशन है.
नेटफ्लिक्स पार्टी के जरिए आपके अकाउंट से आप और आपके दोस्त एक ही समय में Netflix का सेम वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. साथ ही स्क्रीन के बगल में दिए चैटबॉक्स के जरिए आप रियल टाइम में अपने दोस्तों के साथ इंटरैक्ट भी कर सकते हैं.
ऐसे इस्तेमाल करें Netflix Party
- क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करें. इसके लिए आप NetflixParty.com पर जा सकते हैं और 'गेट नेटफ्लिक्स फॉर क्रोम' पर क्लिक कर सकते हैं.
- इस एक्सटेंशन कको गूगल क्रोम ब्राउजर पर ऐड करें.
- अब ब्राउजर पर नेटफ्लिक्स लोड करें और वीडियो प्ले करना स्टार्ट करें.
- इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सिंक करने के लिए अपनी स्क्रीन के अपर राइट-हैंड साइड में मौजूद 'NP' आइकन पर क्लिक करें.
- इसके बाद के विंडो पॉप-अप होगा, जहां 'क्रिएट अ नेटफ्लिक्स पार्टी' लिखा होगा. यहां 'स्टार्ट द पार्टी' पर क्लिक करें. इसके बाद एक और लिंक के साथ एक और विंडो सामने आएगा, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
- जब वे लिंक ओपन करेंगे और नेटफ्लिक्स पार्टी आइकन पर क्लिक करेंगे. वो वहीं देख पा रहे होंगे जो आप देख रहे हैं.
- अब आपके पास ऑप्शन होगा कि अगर आप चाहें तो प्लेबैक का कंट्रोल खुद के पास रख सकते हैं या सभी के लिए ओपन छोड़ सकते हैं.
- एक बार जब आप नेटफ्लिक्स ओपन कर लेंगे फिर स्क्रीन की साइड में चैटबॉक्स भी नजर आएगा. आप इसे हाइड भी कर सकते हैं.