scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Netflix में आया खास फीचर, लोग काफी समय से कर रहे थे इंतजार

Netflix में आया खास फीचर, लोग काफी समय से कर रहे थे इंतजार
  • 1/7
कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन की वजह से Netflix पर लोग ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. कंटेंट की डिमांड भी बढ़ गई है. Netflix का ये नया फीचर ऐसे समय पर आया है जब लोगों को शायद इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.
Netflix में आया खास फीचर, लोग काफी समय से कर रहे थे इंतजार
  • 2/7
आमतौर पर एक Netflix अकाउंट कई लोग यूज करते हैं. यहां आपको मल्टिपल यूजर लॉगइन भी दिया जाता है. यानी एक अकाउंट में अलग अलग यूजर प्रोफाइल बना सकते हैं. अब तक इन यूजर प्रोफाइल को एक्सेस करने के लिए किसी पिन या पासवर्ड की जरूरत नहीं होती है.
Netflix में आया खास फीचर, लोग काफी समय से कर रहे थे इंतजार
  • 3/7
नए फीचर के तहत इन प्रोफाइल को भी पिन से लॉक किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर एक Netflix अकाउंट के तहत पांच फैमिली मेंबर्स के प्रोफाइल बने हैं तो अब इनमें सभी अपने अपने पासवर्ड लगा कर इन्हें लॉक कर सकते हैं.
Advertisement
Netflix में आया खास फीचर, लोग काफी समय से कर रहे थे इंतजार
  • 4/7
Netflix के प्रोफाइल के लिए चार डिजिट का पासवर्ड सेट किया जा सकता है. हालांकि आप अभी सिर्फ वेब ब्राउजर से Netflix लॉगइन करके ही पिन सेट कर सकते हैं. क्योंकि ये फीचर अभी ऐप पर नहीं आया है.
Netflix में आया खास फीचर, लोग काफी समय से कर रहे थे इंतजार
  • 5/7
एक बार वेब ब्राउजर से आपने Netflix के यूजर प्रोफाइल का पिन सेट कर लिया तो फिर ये सभी प्लैटफॉर्म पर काम करेगा. यानी Netflix ऐप ओपन करेंगे तो भी यूजर प्रोफाइल ऐक्सेस करने के लिए आपसे पिन मांगा जाएगा.
Netflix में आया खास फीचर, लोग काफी समय से कर रहे थे इंतजार
  • 6/7
Netflix यूजर प्रोफाइल में पिन सेट ऐसे करें

वेब ब्राउजर से अपना Netflix अकाउंट लॉग इन करें. अब होम पेज पर आप अपर राइट कॉर्नर में जा कर Account पर क्लिक करें. यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. आपको यहां प्रोफाइल एंड पेरेंटल कंट्रोल दिखेगा जिसके पास आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट के सभी यूजर प्रोफाइल्स दिखेंगे.
Netflix में आया खास फीचर, लोग काफी समय से कर रहे थे इंतजार
  • 7/7
जिस प्रोफाइल को लॉक करना है वहां जा कर ड्रॉप डाउन ऐरो को टैप करें. अब यहां आपको Profile Lock पर टैप करना है. लॉक करने के लिए आपसे पहले Netflix अकाउंट का पासवर्ड मांगा जाएगा.

इसके बाद आपसे चार डिजिट का पिन सेट करने को कहा जाएगा. चार डिजिट का पिन एंटर करके आप अपने प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement