पॉपुलर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix का सपोर्ट कुछ स्मार्ट टीवी से खत्म होने वाला है. इनमें सैमसंग के स्मार्ट टीवी भी शामिल हैं.
इस साल के आखिर से इन स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स नहीं चलेगा. इनमें
Samsung और Roku शामिल हैं. कंपनी ने कहा है कि 1 दिसंबर से इनमें Netflix
यूज नहीं किया जा सकेगा.
सैमसंग ने इसके पीछे टेक्निकल लिमिटेशन की दलील दी है. सैमसंग के सपोर्ट पेज पर कहा गया है, 'टेक्निकल लिमिटेशन्स की वजह से 1 दिसंबर 2019 से कुछ पुराने सैमसंग स्मार्ट टीवी में Netflix नहीं काम करेगा. भविष्य में नेटफ्लिक्स दूसरे योग्य डिवाइस पर चलता रहेगा.
सैमसंग ने फोरम पर लिखा है कि 2010 और 2011 के मॉडल जो C और D से शुरू होते हैं, इनमें Netflix सपोर्ट नहीं मिलेगा. इसके अलावा कई डिवाइस भी है जो टीवी टीवी से कनेक्टेड हैं तो इनमें नेटफ्लिक्स सपोर्ट मिलेगा. अगर आपके पास भी पुराना सैमसंग स्मार्ट टीवी है तो मॉडल नंबर चेक करने के लिए टीवी के बैक पैनल पर देख सकते हैं.
Roku के इन डिवाइस में भी नहीं चलेगा Netflix
Roku devices
Roku 2000C
Roku 2050X
Roku 2100X
Roku HD
Roku SD
Roku XD
Roku XR
Netflix के सपोर्ट पेज पर योग्य डिवाइस की लिस्ट है आप यहां से चेक कर सकते
हैं. हालांकि 2011 के बाद वाले लगभग सभी सैमसंग के स्मार्ट टीवी में Netflix का सपोर्ट मिलेगा.
अगर आपके टीवी में भी इसका सपोर्ट नहीं मिल रहा है तो इसका सस्ता
उपाए ये है कि आप ऐमेजॉन फायर स्टिक खरीद लें. इसे अपनी टीवी में कनेक्ट
करके Netlfix चला सकते हैं.