scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Nokia Xpress Music का नया अवतार भारत में लॉन्च, कीमत 3,399 रुपये

Nokia Xpress Music का नया अवतार भारत में लॉन्च, कीमत 3,399 रुपये
  • 1/7
भारत में Nokia 5310 लॉन्च हो चुका है. ये हैंडसेट दरअसल नोकिया के पुराने Nokia 5310 Xpress Music का नया अवतार है. इस फोन को कंपनी ने 2007 में पेश किया था.  गौरतलब है कि इस एचएमडी ग्लोबल ने लॉन्च किया है, क्योंकि अब नोकिया के फोन बनाने का अधिकार इसी कंपनी के पास है. 
Nokia Xpress Music का नया अवतार भारत में लॉन्च, कीमत 3,399 रुपये
  • 2/7
Nokia 5310 एक फीचर फोन है जिसे म्यूजिक फोकस्ड रखा गया है. इस फोन डेडिकेटेड म्यूजिक कीज दिए गए हैं और फ्रंट में डुअल स्पीकर्स हैं. इसके अलावा फोन में वायरलेस एफएम, एमपी3 प्लेयर और कैमरा भी है.
Nokia Xpress Music का नया अवतार भारत में लॉन्च, कीमत 3,399 रुपये
  • 3/7
Nokia 5310 की कीमत 3,399 रुपये रखी गई है. इसे कस्टमर्स व्हाइट-रेड और ब्लैक-रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री 23 जून से शुरू होगी. इसे नोकिया या ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा सकता है. इसके लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और ऑफलाइन सेल 22 जुलाई से शुरू होगी.
Advertisement
Nokia Xpress Music का नया अवतार भारत में लॉन्च, कीमत 3,399 रुपये
  • 4/7
Nokia 5310 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Nokia 5310 में 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन दी गई है. ये हैंडसेट MediaTek MT6260A प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 8MB रैम और 16MB की स्टोरेज है. हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप इसे 32GB तक कर सकते हैं.
Nokia Xpress Music का नया अवतार भारत में लॉन्च, कीमत 3,399 रुपये
  • 5/7
Nokia 5310 के रियर में VGA कैमरा दिया गया है और इसके साथ एलईडी फ्लैश भी है.  Nokia 5310 Series 30+ सॉफ्टवेयर पर चलता है.
Nokia Xpress Music का नया अवतार भारत में लॉन्च, कीमत 3,399 रुपये
  • 6/7
Nokia 5310 में कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, और वायरलेस एफएम सपोर्ट है. इस फोन का वजन 88.2 ग्राम्स है. इस फोन में ट्रेडिशनल कीपैड हैं और होम बटन है.
Nokia Xpress Music का नया अवतार भारत में लॉन्च, कीमत 3,399 रुपये
  • 7/7
Nokia 5310 की बैटरी रिमूवेबल है और कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार फुल चार्ज करके 20 घंटे तक चला सकता है. स्टैंडबाइल बैअकप इस फोन का 22 दिन का है ऐसा कंपनी का दावा है. 
Advertisement
Advertisement