Nokia 6.2 और Nokia 7.2 स्मार्टफोन्स की कीमत भारत में हमेशा के लिए घट गई है. नोकिया 6.2 को भारत में 15,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. अब ऑफलाइन मार्केट में इसकी कीमत 12,449 रुपये हो गई है. ये कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस कीमत में स्मार्टफोन को Amazon इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
वहीं ऑफलाइन मार्केट में Nokia 7.2 को 18,499 रुपये की जगह 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की है. साथ ही यहां 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, इसकी कीमत 17,099 रुपये है. Nokia 7.2 के इस वेरिएंट की पुरानी कीमत 19,599 रुपये थी.
गौर करने वाली बात ये है कि ऐमेजॉन इंडिया पर इसी फोन को 15,854 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है. ये जानकारी 91मोबाइल्स के हवाले से आई है. Nokia 6.2 और Nokia 7.2 दोनों ही कंपनी के लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं.
Nokia 7.2 के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 7.2 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और इसमें 6.3-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है. इस डिस्प्ले में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए 7.2 के रियर में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर मिलता है. यहां 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी मिलता है. सेल्फी के लिए यहां 20MP का कैमरा दिया गया है.
ये एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलते रहेंगे. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में दिया गया है और इसकी बैटरी 3,500mAh की है. साथ ही यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए यहां WiFi, ब्लूटूथ, GPS और 4G LTE का सपोर्ट मिलता है.
Nokia 6.2 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 1080×2280 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.3-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. ये डिस्प्ले HDR10 को भी सपोर्ट करता है और ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 16MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5MP डेप्थ कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए ये फोन 8MP कैमरे के साथ आता है. इसकी बैटरी 3,500mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. यहां भी फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में मौजूद है.