scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

...एक गलती और अकाउंट से पैसे साफ, OLX पर चल रहा है ये फ्रॉड

...एक गलती और अकाउंट से पैसे साफ, OLX पर चल रहा है ये फ्रॉड
  • 1/8
आप OLX के बारे में जानते होंगे और मुमकिन है कभी आपने यहां कुछ बेचने के लिए पोस्ट भी किया होगा. OLX पर सामान खरीद फरोख्त किए जाते हैं. लेकिन अब OLX के जरिए हैकर्स यूजर्स के अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं.
...एक गलती और अकाउंट से पैसे साफ, OLX पर चल रहा है ये फ्रॉड
  • 2/8
OLX पर स्कैम या फ्रॉड होता कैसे है?

आपने कुछ बेचने के लिए OLX पर पोस्ट किया है. कॉल आती है दूसरी तरफ से कोई कहता है कि मुझे आपका ये सामान खरीदना है. पेमेंट मोड पर बात होती है. उधर से आपसे कहा जाचा है कि ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
...एक गलती और अकाउंट से पैसे साफ, OLX पर चल रहा है ये फ्रॉड
  • 3/8
कुछ देर में आपको फोन पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से जुड़ा मैसेज मिलेगा. दूसरी तरफ से कहा जाएगा कि  पेमेंट किया जा रहा है बस एक कोड की जरूरत है आप भेज दें. अगर आप इसमें फंस गए, तो समझें आपके अकाउंट का पैसे कट गया.
Advertisement
...एक गलती और अकाउंट से पैसे साफ, OLX पर चल रहा है ये फ्रॉड
  • 4/8
कई बार QR कोड से भी ऐसा किया जाता है.  आपके फोन नंबर पर QR भी भेज कर पैसे उड़ाए जा सकते हैं . आम तौर पर इस तरह के स्कैम में स्कैमर्स आपके पेटीएम या फोन पे ऐप को टार्गेट करते हैं.
...एक गलती और अकाउंट से पैसे साफ, OLX पर चल रहा है ये फ्रॉड
  • 5/8
आपके फोन के मैसेज में लिंक भेज कर Google Pay के जरिए भी पैसे उड़ाए जा सकते हैं.  कई ऐसे विक्टिम सामने आए हैं जिन्होंने इस तरह के फ्रॉड के बारे में बताया है. 
...एक गलती और अकाउंट से पैसे साफ, OLX पर चल रहा है ये फ्रॉड
  • 6/8
आपके फोन के मैसेज में लिंक भेज कर Google Pay के जरिए भी पैसे उड़ाए जा सकते हैं.  कई ऐसे विक्टिम सामने आए हैं जिन्होंने इस तरह के फ्रॉड के बारे में बताया है. 
...एक गलती और अकाउंट से पैसे साफ, OLX पर चल रहा है ये फ्रॉड
  • 7/8
OLX जैसी किसी भी ऐसी वेबसाइट पर पोस्ट करते वक्त भी सावधान बरतें और बाद में भी ध्यान रखें. कैश पेमेंट की मांग करें या फिर किसी भी तरह का कोड या फोन पर मैसेज आने पर उसे कतई न दें.
...एक गलती और अकाउंट से पैसे साफ, OLX पर चल रहा है ये फ्रॉड
  • 8/8
अगर कोई खरीदार ये कहे कि QR कोड को आप अपने PhonePe पर स्कैन कर लें तो आप ऐसा न करें. ये एक अलग तरह का फ्रॉड है जो अब तेजी से लोगों के अकाउंट खाली कर रहा है. इस तरह के फ्रॉड में कई बार पेटीएम ये फोन पे से लिंक्ड अकाउंट से ज्यादा पैसे भी कट सकते हैं.

Advertisement
Advertisement