scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

One Airtel प्लान में मिलेंगी सारी सेवाएं, कीमत 899 रु. से हो सकती हैं शुरू

One Airtel प्लान में मिलेंगी सारी सेवाएं, कीमत 899 रु. से हो सकती हैं शुरू
  • 1/7
Airtel एक नई स्कीम लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे इसके यूजर्स कंपनी की सारी सेवाओं के लिए एक प्लान चुन सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लान का नाम 'One Airtel' होगा. इस प्लान में एयरटेल की सारी सेवाएं जैसे- पोस्टपेड, फाइबर, लैंडलाइन और DTH शामिल होंगे.
One Airtel प्लान में मिलेंगी सारी सेवाएं, कीमत 899 रु. से हो सकती हैं शुरू
  • 2/7
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल ने देशभर में अपनी इस आगामी सर्विस के लिए होर्डिंग्स लगाने की शुरुआत कर दी है. वहीं, 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये नया प्लान एयरटेल यूजर्स के लिए 25 मार्च को लॉन्च होगा. ये अपकमिंग प्लान शुरुआत में चुनिंदा सर्किलों में उपलब्ध कराया जाएगा, वहीं बाद में इसका विस्तार देशभर में किया जाएगा.
One Airtel प्लान में मिलेंगी सारी सेवाएं, कीमत 899 रु. से हो सकती हैं शुरू
  • 3/7
91मोबाइल्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि वन एयरटेल प्लान की शुरुआत 899 रुपये से होगी. वहीं, टॉप प्लान की कीमत 1,899 रुपये तक होगी. साथ ही पब्लिकेशन ने इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में भी बताया है.
Advertisement
One Airtel प्लान में मिलेंगी सारी सेवाएं, कीमत 899 रु. से हो सकती हैं शुरू
  • 4/7
कंपनी के 899 रुपये वाले वन एयरटेल प्लान के बारे में बात करें तो इसमें पोस्टपेड कनेक्शन्स (एडिशनल कनेक्शन की कीमत 249 रुपये) मिलेंगे. मोबाइल बेनिफिट की बात करें तो इसमें 75GB + 10GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS दिया जाएगा. साथ ही ग्राहकों को 413 रुपये की वैल्यू का एयरटेल DTH चैनल, एक फ्री HD सेट-टॉप बॉक्स और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स मिलेंगे. इसके तहत एयरटेल एक्सट्रीम, प्राइम वीडियो और Zee5 OTT सर्विसेज का फ्री ऐक्सेस दिया जाएगा.
One Airtel प्लान में मिलेंगी सारी सेवाएं, कीमत 899 रु. से हो सकती हैं शुरू
  • 5/7
इसके अलावा एयरटेल की ओर से 1,349 रुपये, 1,399 रुपये और 1,899 रुपये के प्लान भी ऑफर किए जाएंगे.
One Airtel प्लान में मिलेंगी सारी सेवाएं, कीमत 899 रु. से हो सकती हैं शुरू
  • 6/7
टॉप 1,899 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इसमें ग्राहकों को सारी सेवाएं मिलेंगी. इसमें 75GB + 10GB + 10GB मोबाइल डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 500GB हाई-स्पीड डेटा (100Mbps तक) और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लैंडलाइन मिलेगा. इस प्लान में ग्राहकों को DTH ऐक्सेस और एयरटेल थैंक्स के बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

One Airtel प्लान में मिलेंगी सारी सेवाएं, कीमत 899 रु. से हो सकती हैं शुरू
  • 7/7
इसके अलावा ग्राहकों को फ्री एक्सट्रीम बॉक्स, 249 रुपये में फ्री एडिशनल पोस्टपेड कनेक्शन और एयरटेल की ओर से प्रीमियम कस्टमर सपोर्ट सर्विस का लाभ भी दिया जाएगा. यानी इस प्लान में ग्राहकों को एक प्लान के तहत सारी सुविधाएं मिलेंगी. फिलहाल देश के कुछ हिस्सों में इसका ट्रायल चल रहा है.
Advertisement
Advertisement