OnePlus ने आज अपने डिजिटल लॉन्च इवेंट में मोस्ट अवेटेड मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord को लॉन्च किया. साथ ही कंपनी ने अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स OnePlus Buds की भी लॉन्चिंग की. ये कंपनी के नए TWS ईयरबड्स काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए Vivo TWS Neo ईयरबड्स की तरह दिखते हैं.
OnePlus Buds की कीमत भारत में 4,990 रुपये रखी गई है. भारत में ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- वाइट ग्रे और नॉर्ड ब्लू में खरीद पाएंगे. आपको बता दें ये कंपनी के पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं.
इन ईयरबड्स में हर यूनिट में तीन माइक्रोफोन्स और 35mAh की बैटरी के साथ 13.4mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इन बड्स को 7 घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं, 430mAh की बैटरी वाले केस के साथ इन्हें 30 घंटे तक ऑपरेट किया जा सकता है.
इस डिवाइस में कंपनी ने USB Type-C के जरिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है. ऐसे में इन्हें महज 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 10 घंटे तक और चलाया जा सकता है.
लेकिन बाजार में मौजूद दूसरे प्रीमियम ईयरबड्स की तरह इस डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें गूगल फास्ट पेयर का सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलेगा.
ये ईयरबड्स IPX4 सर्टिफाइड हैं और इनमें कॉल्स के दौरान बैकग्राउंड नॉयज खत्म करने के लिए एंबियंट नॉयज रिडक्शन टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इस डिवाइस में लो-लैटेंसी Fnatic Mode भी दिया गया है.
हर ईयरबड में टच-सेंसिटिव एरिया है, जिसका इस्तेमाल कॉल आंसर या रिजेक्ट करने कि लिए, म्यूजिक और पॉज करने के लिए और लो-लैटेंसी मोड ऐक्टिवेट करने के लिए किया जा सकता है. इन्हें कस्टमाइज करने का ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा. बस एक दिक्कत ये है कि नॉन-वनप्लस डिवाइस यूजर्स के लिए जेस्चर कस्टमाइज करने के लिए कोई डेडिकेटेड ऐप नहीं बनाया गया है.