scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

10 मई से भारत में होगी OnePlus के वायरलेस इयरफोन्स की बिक्री, कीमत 1,999 रुपये

10 मई से भारत में होगी OnePlus के वायरलेस इयरफोन्स की बिक्री, कीमत 1,999 रुपये
  • 1/7
OnePlus ने हाल ही में नए बजट वायरलेस इयरफोन्स Bullet Wireless Z लॉन्च किए थे. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि भारत मे इसकी बिक्री 10 मई से शुरू होगी.
10 मई से भारत में होगी OnePlus के वायरलेस इयरफोन्स की बिक्री, कीमत 1,999 रुपये
  • 2/7
OnePlus Bullet Wireless Z की कीमत 1,999 रुपये है. इसे आप तीन कलर वेरिएंट्स - ब्लू, ब्लैक और ओट में खरीद सकते हैं.  ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन इंडिया और वन प्लस की वेबसाइट पर अर्ली ऐक्सेस 10 मई के रात 12 बजे से मिलेगा. 11 मई से ये सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर मिलना शुरू होगा.
10 मई से भारत में होगी OnePlus के वायरलेस इयरफोन्स की बिक्री, कीमत 1,999 रुपये
  • 3/7
कंपनी ने कहा है कि पहली बार कंपनी Flipkart के जरिए वन प्लस का कोई प्रोडक्ट बेचा जा जा रहा है. फ्लिपकार्ट से इसे 11 मई दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं.
Advertisement
10 मई से भारत में होगी OnePlus के वायरलेस इयरफोन्स की बिक्री, कीमत 1,999 रुपये
  • 4/7
OnePlus Bullet Wireless Z को 10 मिनट चार्ज करके 10 घंटों तक चलाया जा सकता है. इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और USB Type C दिया गया है.
10 मई से भारत में होगी OnePlus के वायरलेस इयरफोन्स की बिक्री, कीमत 1,999 रुपये
  • 5/7
Bullets Wireless Z की खासियत की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि इसे 10 मिनट क्विक चार्ज करके 10 घंटों तक की बैटरी बैकअप पा सकते हैं. इसके लिए इसमें फास्ट चार्जिंग और USB Type C का सपोर्ट दिया गया है.
10 मई से भारत में होगी OnePlus के वायरलेस इयरफोन्स की बिक्री, कीमत 1,999 रुपये
  • 6/7
डिजाइन - ये एक फ्लैक्सिबल नेकबैंड है और इसमें मैग्नेटिक पॉज और प्ले का ऑप्शन दिया है.  आप दोनों इयरबड्स को कानों से निकाल कर गले में लटकाएंगे तो ये एक दूसरे चिपक जाएंगे. ऐसे में गाना चल रहा है तो ये पॉज हो जाएगा.  जैसे ही आप इसे कानों में लगाएंगे, गाना रिज्यूम हो जाएगा.
10 मई से भारत में होगी OnePlus के वायरलेस इयरफोन्स की बिक्री, कीमत 1,999 रुपये
  • 7/7
Bullet Wireless Earphones Z में 9.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये इयरफोन्स स्वेट और वॉरट रेजिस्टेंट है. इसके अलावा इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.
Advertisement
Advertisement