scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

OnePlus के नए बुलेट्स वायरलेस इयरफोन्स भारत में 1,999 में मिलेंगे

OnePlus के नए बुलेट्स वायरलेस इयरफोन्स भारत में 1,999 में मिलेंगे
  • 1/7
चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने हाल ही में OnePlus 8 सीरीज के साथ नए वायरलेस इयरफोन्स लॉन्च किए थे. हालांकि लॉन्च के दौरान कंपनी ने इनकी भारतीय कीमत नहीं बताई थी. अब कंपनी ने Bullets Wireless Z की भारतीय कीमत का ऐलान कर दिया है.
OnePlus के नए बुलेट्स वायरलेस इयरफोन्स भारत में 1,999 में मिलेंगे
  • 2/7
OnePlus Bullets Wireless Z की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. इसे भारत में मई से खरीदा जा सकेगा. ये ब्लैक, ब्लू, मिंट और ओट कलर वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा.
OnePlus के नए बुलेट्स वायरलेस इयरफोन्स भारत में 1,999 में मिलेंगे
  • 3/7
कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार चार्ज करके 20 घंटे तक चलाया जा सकता है. ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इस इयरफोन्स के लिए Notify Me का ऑप्शन  जारी कर दिया है.
Advertisement
OnePlus के नए बुलेट्स वायरलेस इयरफोन्स भारत में 1,999 में मिलेंगे
  • 4/7
Bullets Wireless Z की खासियत की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि इसे 10 मिनट क्विक चार्ज करके 10 घंटों तक की बैटरी बैकअप पा सकते हैं. इसके लिए इसमें फास्ट चार्जिंग और USB Type C का सपोर्ट दिया गया है.
OnePlus के नए बुलेट्स वायरलेस इयरफोन्स भारत में 1,999 में मिलेंगे
  • 5/7
गौरतलब है कि OnePlus Bullet वायरलेस इयरफोन्स सीरीज का ये सबसे सस्ता इयरफोन्स होगा. इस सीरीज के तहत अब तक दो वायरलेस इयरफोन्स उपलब्ध थे .

डिजाइन की बात करें तो ये फ्लैक्सिबल नेकबैंड है और मैग्नेटिक पॉज और प्ले का भी ऑप्शन दिया गया है. यानी आप दोनों इयरबड्स को कानों से निकाल कर गले में लटकाएंगे तो ये एक दूसरे चिपक जाएंगे और गाना पॉज हो जाएगा. जैसे ही आप इसे कानों में लगाएंगे, गाना रिज्यूम हो जाएगा.
OnePlus के नए बुलेट्स वायरलेस इयरफोन्स भारत में 1,999 में मिलेंगे
  • 6/7
इनमें फर्स्ट जेनेरेशन Bullet Wireless Earphones  है जिसकी कीमत 3,990 रुपये है, जबकि Bullet Wireless Earphones 2 की कीमत 5,990 रुपये है.
OnePlus के नए बुलेट्स वायरलेस इयरफोन्स भारत में 1,999 में मिलेंगे
  • 7/7
Bullet Wireless Earphones Z के खासियतों की बात करें इसमें 9.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये स्वेट और वॉरट रेजिस्टेंट है और इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.इस इयरफोन्स के इयरबड्स मैगनेटिक टिप्स वाले हैं जिसकी वजह अगर आप इसे कानों में नहीं लगाएंगे तो एक दूसरे से चिपक जाएंगे.
Advertisement
Advertisement