अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन इंडिया पर 'Oppo Fantastic Days’ सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल की शुरुआत 6 जनवरी को हुई थी, जोकि 10 जनवरी तक जारी रहेगी. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि सेल में ओप्पो के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
सेल में इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. ग्राहक क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
साथ ही ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत एडिशनल 3,000 रुपये की छूट का फायदा उठा पाएंगे. यहां सेल में ग्राहकों को 13,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक सेल में नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
सेल में दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो यहां Oppo A7 का 3GB/64GB वेरिएंट 8,990 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह Oppo Reno 2 पर 8 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसका 8GB/256GB वेरिएंट 36,990 रुपये में सेल किया जा रहा है.
Oppo Reno 2 F की बिक्री 23,990 रुपये में हो रही है. साथ ही यहां एक्सचेंज के तहत 2,800 रुपये की छूट दी जा रही है. सेल में Oppo A9 2020 15,990 रुपये में उपलब्ध है और यहां एक्सचेंज के तहत 2,500 रुपये की छूट दी जा रही है.
ऐमेजॉन पर सेल के दौरान Oppo A5 2020 14,990 रुपये की जगह 11,490 रुपये में उपलब्ध है. वहीं ओरिजनल रेनो 32,990 रुपये में उपलब्ध है और यहां एक्सचेंज के तहत 6,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. हालांकि सबसे बड़ा डिस्काउंट फ्लैगशिप Reno 10x Zoom पर दिया जा रहा है. ग्राहक इसे 55,990 रुपये की जगह 36,490 रुपये में खरीद सकते हैं.
Oppo 10x Zoom के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 10X हाइब्रिड जूम का सपोर्ट मिलता है. साथ ही इसमें 60X डिजिटल जूम का भी सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन में फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास 6 सपोर्ट और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट के साथ 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है. यहां रियर में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है और सेल्फी के लिए यहां 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 4065mAh की है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.