Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 को भारत में कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. इन नए ओप्पो फोन्स में होल-पंच डिजाइन के साथ 120Hz अल्ट्रा-विजन डिस्प्ले दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट के साथ स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर भी मौजूद है. Find X2 Pro में 10X हाइब्रिड जूम का सपोर्ट भी दिया गया है. इन दो नए मॉडल्स के साथ ही Lamborghini ब्रांडिंग के साथ Oppo Find X2 Pro Automobili Lamborghini एडिशन को भी भारतीय बाजार में उतारा गया है.
Oppo Find X2 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री ब्लैक (सिरेमिक) और ओशियन (ग्लास) कलर वेरिएंट्स में की जाएगी. फिलहाल कंपनी ने Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 Pro Automobili Lamborghini एडिशन की कीमत की घोषणा नहीं की है. दोनों की बिक्री को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Oppo Find X2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
सिंगल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.1 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7-इंच QHD+ (1,440x3,168 पिक्सल) अल्ट्रा-विजन डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही डिस्प्ले पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन भी मौजूद है. इसमें Adreno 650 GPU और 12GB LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का और सेकेंडरी कैमरा भी 48MP का ही है. इसके अलावा इसमें टेलीफोटो लेंस के साथ 13MP सेंसर भी दिया है. ये 60x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.
इसकी बैटरी 4,260mAh की है. साथ ही यहां 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी ग्राहकों को मिलेगा.
Oppo Find X2 के स्पेसिफिकेशन्स
दोनों के स्पेसिफिकेशन्स में केवल थोड़ा बहुत अंतर है. Find X2 में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. लेकिन प्राइमरी कैमरा 48MP सोनी IMX586 सेंसर है. इसके अलावा इसमें 12MP सेकेंडरी सोनी IMX708 सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 13MP टर्शरी सेंसर दिया गया है. इसके अलावा इसकी बैटरी 4,200mAh की है.