scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Amazon पर Oppo की सेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट

Amazon पर Oppo की सेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट
  • 1/7
Oppo फैंटास्टिक डेज सेल ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर लाइव है. ऐसे में ग्राहकों को ये लिए नया ओप्पो स्मार्टफोन लेने का ये सही समय है. गौर करने वाली बात ये है कि इस सेल में Oppo Reno 2Z और Reno 2F पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, तो वहीं Oppo A9 2020, A5 2020, Reno 2 और Reno 10X Zoom जैसे फोन्स पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ये सेल 15 नवंबर तक जारी हैं.
Amazon पर Oppo की सेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट
  • 2/7
Reno 2Z और Reno 2F ओप्पो के ऐसे स्मार्टफोन्स है, जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं और इन्हें बेहतरीन हार्डवेयर और प्रीमियम डिजाइन लैंग्वेज के साथ उतारा गया है. Reno 2F की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है. इसे 25,990 में लॉन्च किया गया था और अब इसकी बिक्री 23,990 रुपये में हो रही है. ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,500 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी लाभ ले सकते हैं.
Amazon पर Oppo की सेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट
  • 3/7
Oppo Reno 2Z के 8GB + 256GB वेरिएंट को 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब इसे 27,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही ग्राहक एडिशनल एक्सचेंज ऑफर के तहत Reno 2Z पर 3,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं.
Advertisement
Amazon पर Oppo की सेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट
  • 4/7
Reno 2F और 2Z दोनों के ही बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप और कर्व्ड ग्लास पैनल दिया गया है. दोनों ही मॉडलों में 48MP प्राइमरी कैमरा और एक वर्टिकल पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलता है.
Amazon पर Oppo की सेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट
  • 5/7
Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 कंपनी के मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं. इनमें भी ऑफर्स दिए गए हैं. A9 2020 15,990 रुपये में उपलब्ध है. साथ ही इसमें एक्सचेंज ऑफर के साथ 3,000 रुपये तक की छूट और 6 महीनों तक नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा.

Amazon पर Oppo की सेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट
  • 6/7
A5 2020 की कीमत 11,990 रुपये और ये 2,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर 6 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ मिल रहा है.
Amazon पर Oppo की सेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट
  • 7/7
सेल के दौरान Oppo Reno 2 और Reno 10X Zoom पर 9 महीनों तक नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है. Reno 2 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये और Reno 10X Zoom की कीमत 39,990 रुपये है.
Advertisement
Advertisement