scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Oppo Reno 3 Pro क्विक रिव्यू: जानें कैसा है 44MP सेल्फी कैमरे वाला फोन

Oppo Reno 3 Pro क्विक रिव्यू: जानें कैसा है 44MP सेल्फी कैमरे वाला फोन
  • 1/10
Oppo ने Reno 3 Pro को भारत में सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 29,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत 128GB वेरिएंट की है. वहीं, 256GB वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है. दोनों ही वेरिएंट्स को ग्राहक ऑरोरल ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. हमने इस स्मार्टफोन को कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया है और अब हम इसका क्विक रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं.
Oppo Reno 3 Pro क्विक रिव्यू: जानें कैसा है 44MP सेल्फी कैमरे वाला फोन
  • 2/10
सबसे पहले आपको बता दें ओप्पो का ये Reno सीरीज दो चीजों के लिए पॉपुलर है. पहला इसका डिजाइन और दूसरा कैमरा. डिजाइन से बात शुरू करें तो कंपनी ने पिछले साल अगस्त में Oppo Reno 2 को भारत में लॉन्च किया था और इस स्मार्टफोन को हमने अपने रिव्यू में 'साल का सबसे खूबसूरत फोन' कहा था. ऐसे में हमें Reno 3 Pro से भी डिजाइन को लेकर काफी उम्मीदें थी लेकिन इस बार वो पूरी नहीं हो पाई. नए स्मार्टफोन के रियर में डुअल-टोन ग्रेडिएंट पैनल दिया गया है. जोकि उतना अट्रैक्टिव नहीं लग रहा है. यानी देखने से इसे 30 हजार रुपये का स्मार्टफोन नहीं कहा जा सकता. इसका प्रीमियम फील पूरी तरह से मिसिंग है. हालांकि, फोन काफी लाइटवेट है और स्लिक है.

Oppo Reno 3 Pro क्विक रिव्यू: जानें कैसा है 44MP सेल्फी कैमरे वाला फोन
  • 3/10
रियर पैनल में ही क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है और कैमरा मॉड्यूल काफी उभरा हुआ लग रहा है. होम बटन की जगह यहां राइट साइड में है तो वहीं वॉल्यूम रॉकर्स लेफ्ट में हैं. यहीं ऊपर की तरफ सिम ट्रे मौजूद है. पैनल के बॉटम में टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. डिस्प्ले की बात करें तो 6.7-इंच फुल-HD+ (1080x2400) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जोकि काफी ब्राइट है और यहां कलर्स भी काफी पंची हैं. हालांकि, चीन में इस पिछले साल दिसंबर में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था, वैसा ही डिस्प्ले यहां भी दिया जा सकता था. क्योंकि अभी ये फोन काफी रेगुलर फोन सा फील दे रहा है.
Advertisement
Oppo Reno 3 Pro क्विक रिव्यू: जानें कैसा है 44MP सेल्फी कैमरे वाला फोन
  • 4/10
साथ ही एक बड़ी दिक्कत ये है कि अब 30 हजार रुपये के बजट वाले स्मार्टफोन में बिना हाई रिफ्रेश रेट वाला स्मार्टफोन नहीं सोचा भी नहीं जा सकता. क्योंकि, Poco ने X2 में 120Hz डिस्प्ले देकर कम्पटीशन को काफी बढ़ा दिया है. इसके अलावा डिस्प्ले में डुअल-पंच होल कटआउट दिया गया है, यहीं सेल्फी के लिए दो कैमरे मौजूद हैं. इनमें से एक कैमरा 44MP का है.
Oppo Reno 3 Pro क्विक रिव्यू: जानें कैसा है 44MP सेल्फी कैमरे वाला फोन
  • 5/10
हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर की बात करें तो कंपनी का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7 पर चलता है और इसमें 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P95 प्रोसेसर दिया गया है. चीन में लॉन्च किए वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है. फिलहाल इस नए स्मार्टफोन को चलाने में कोई खास लैग फील नहीं हुआ और ऐप स्विचिंग में भी कोई दिक्कत नहीं लगी. सॉफ्टवेयर के बारे में फुल रिव्यू के दौरान विस्तार से बात की जाएगी.

सैंपल फोटो- अल्ट्रा वाइड एंगल

(नोट- इमेज वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं.)
Oppo Reno 3 Pro क्विक रिव्यू: जानें कैसा है 44MP सेल्फी कैमरे वाला फोन
  • 6/10
अब इस स्मार्टफोन की दूसरी खासियत यानी कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही यहां 13MP टेलीफोटो कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनो कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे में 5x हाइब्रिड जूम और 20x डिजिटल जूम का सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 44MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं.

सैंपल फोटो

(नोट- इमेज वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं.)
Oppo Reno 3 Pro क्विक रिव्यू: जानें कैसा है 44MP सेल्फी कैमरे वाला फोन
  • 7/10
ये दुनिया का पहला 44MP सेल्फी कैमरे वाला फोन है. हमने इन तमाम कैमरों से कुछ तस्वीरें ली हैं और सीधे आपको रिजल्ट के बारे में बताते हैं. ओवरऑल प्राइमरी, अस्ट्रा-वाइड, डेप्थ और मैक्रो कैमरा दिन के उजाले में बेहतर रिएक्ट कर रहा है, लेकिन इनडोर लाइटिंग/आर्टिफिशियल लाइटिंग में डिटेलिंग नहीं मिल पा रही है. लो-लाइट फोटोग्राफी यानी नाइट मोड में प्राइमरी कैमरा ठीक-ठाक फोटो क्लिक कर रहा है, लेकिन अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा लो-लाइटिंग में अच्छी फोटो नहीं ले पा रहा है. हालांकि, ट्राइपॉड मोड में  थोड़ी और बेहतर फोटो ली जा सकती है.


सैंपल फोटो- नाइट मोड (ट्राइपॉड)

(नोट- इमेज वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं.)
Oppo Reno 3 Pro क्विक रिव्यू: जानें कैसा है 44MP सेल्फी कैमरे वाला फोन
  • 8/10
सेल्फी कैमरे की बात करें तो इससे फोटो काफी अच्छी आ रही है. हालांकि, इसे अलग-अलग कंडीशन में थोड़े और समय तक इस्तेमाल करने के बाद हम इसके बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से बता पाएंगे. बैटरी की बात करें तो यहां 4,025mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है. बैटरी कितने समय तक चल पाती है और फुल चार्ज में कितना समय लगता है. ये बातें हम फुल रिव्यू के दौरान ही आपको बता पाएंगे. फुल रिव्यू आप जल्द ही हमारी वेबसाइट पर पढ़ पाएंगे.

सैंपल फोटो

(नोट- इमेज वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं.)
Oppo Reno 3 Pro क्विक रिव्यू: जानें कैसा है 44MP सेल्फी कैमरे वाला फोन
  • 9/10
ओवरऑल तौर पर बात करें तो Reno 3 Pro की शुरुआती कीमत कंपनी ने 29,999 रुपये रखी है. इस प्राइस सेगमेंट में Realme X2 Pro आता है. जो स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 64MP कैमरे, 90Hz डिस्प्ले और 50W फास्ट चार्जर के साथ आता है.

सैंपल फोटो- 5X ऑप्टिकल जूम

(नोट- इमेज वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं.)
Advertisement
Oppo Reno 3 Pro क्विक रिव्यू: जानें कैसा है 44MP सेल्फी कैमरे वाला फोन
  • 10/10
ऐसे में अगर Reno 3 Pro को तुलनात्मक तौर पर देखें तो 44MP सेल्फी कैमरे और इंप्रूव्ड रियर कैमरे के अलावा हमें कुछ खास नहीं लगा. यहां हाई रिफ्रेश रेट और फ्लैगशिप प्रोसेसर को शामिल किया जा सकता था. साथ ही लुक को थोड़ा प्रीमियम किया जा सकता था. यानी इस फोन को देखकर कुछ भी नयापन नहीं लगा. चीन में Reno 3 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया था. अगर यही यहां भी दिया जाता, तो शायद नयापन लगता.   

सैंपल फोटो- सेल्फी

(नोट- इमेज वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं.)
Advertisement
Advertisement