ओप्पो, वीवो और शाओमी ने ऐपल AirDrop का कॉम्पिटीटर लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है. इन सभी कंपनियों ने अपने पीयर-टू-पीयर ट्रांसमिशन एलायंस की घोषणा की है. इससे इन कंपनियों के डिवाइसेज में फास्ट वायरलेस फाइल शेयरिंग फीचर मिलेगा.
इस सर्विस के आने के बाद शाओमी, ओप्पो और वीवो के यूजर्स अपने फाइल्स, इमेजेज, वीडियो, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट्स को आपस में उस तरह से शेयर कर सकेंगे, जिस तरह से AirDrop काम करता है.
इस सर्विस को इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी, बल्कि ये फास्ट पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) का इस्तेमाल करेगा और फिर डेटा ट्रांसफर के लिए पीयर टू पीयर WiFi कनेक्शन का यूज करेगा.
ये कंपनियां लगभग 20Mb/S की ट्रांसफर स्पीड की उम्मीद कर रही हैं. वो भी तब जबकि यूजर्स इंटरनेट के लिए वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकेंगे.
ऐसे करें पीयर टू पीयर सर्विस का इस्तेमाल:
- पहले यूजर्स को अपना ब्लूटूथ, WiFi और फाइल ट्रांसफरिंग फंक्शन ऑन करना होगा.
- फाइल ट्रांसफरिंग फंक्शन ऑन करने के लिए यूजर्स को होम स्क्रीन से डिवाइस क्विक सेटिंग ओपन करना होगा और फिर शेयर बटन को प्रेस करना होगा.
- फाइल रिसीव करने वाले यूजर को भी यही करना होगा.
- एक बार ये काम हो जाने के बाद यूजर्स को उस फाइल सेलेक्ट करना होगा, जिसे वो शेयर करना चाहते हैं. इसके बाद यूजर्स को कंटिन्यू प्रेस करना होगा. इसके बाद रिसीवर को कंफर्मेशन देना होगा.
- एक बार कंफर्मेशन डन होने के बाद ट्रांसफर शुरू हो जाएगा.
फिलहाल इस सर्विस को गूगल के एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. हालांकि इस सर्विस को अभी सारे ओप्पो, वीवो और शाओमी स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है. कंपनियां इसे धीरे-धीरे दुनियाभर में उपलब्ध करा रही हैं. याद के तौर पर बता दें इस सर्विस की सबसे पहले टेस्टिंग चीन में की गई थी और अब इसे चीन में सारे सपोर्टेड ओप्पो, वीवो और शाओमी स्मार्टफोन्स में उपलब्ध करा दिया गया है.