स्वदेशी कंपनी Ptron ने नए ट्रू वायरलेस इयरबड्स Bassbuds Urban लॉन्च किया है. इनकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. ऐमेजॉन प्राइम डे सेल से यानी 6 अगस्त से इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है.
Ptron Bassband Urban इयरबड्स को तीन कलर वेरिएंट्स - गारनेट ब्लैक, रोज गोल्ड और मूनस्टोन व्बाइट में लॉन्च किया गया है. इस इयर बड्स में ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी दी गई है.
कंपनी के मुताबिक इसमें स्टीरियो साउंड के लिए A2DP टेक्नॉलजी यूज की गई है. अच्छी बात ये है कि इन इयरबड्स में इयर टिप भी दिया गया है जिससे ये कानों में अच्छे से फिट हो सकेंगे.
बैकअप की बात करें तो कंपनी के मुताबिक़ ये इयरबड्स सिंगल चार्ज में 5 घंटे तक का बैटरी बैकअप देते हैं. इसके साथ केस भी दिया जाएगा जिसमें 400mAh की बैटरी दी गई है.
इन इयरबड्स में टच कंट्रोल भी दिया गया है जिससे कॉलिंग और म्यूज़िक कंट्रोल कर सकते हैं. केस को फ़ुल चार्ज करके इसे टोटल 15 घंटे तक चलाया जा सकता है.
pTron के सीईओ अमीन ख्वाजा ने इन इयरबड्स लॉन्च के दौरान कहा है कि कंपनी का विजन स्टाइल और परफॉर्मेंस के बीच का क्रॉसओवर प्रोवाइड करना है. उन्होंने कहा है, ‘बेसबड्स अर्बन के जरिए सुपीरियर ऑडियो परफॉर्मेंस के साथ स्टर्डी डिजाइन डिलिवर करना चाहते हैं.’
pTron के इन इयरबड्स में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है. इतना ही नहीं इसमें ऐमेजॉन अलेक्सा वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है.