Xiaomi के पुराने सब-ब्रांड Poco ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Poco X2 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. इससे भी बड़ी खास बात ये है कि 120Hz डिस्प्ले वाला ये भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है.
फिलहाल भारत में लॉन्च होने वाला ये दूसरा स्मार्टफोन है, जिसमें इतनी फास्ट रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. इससे पहले तक भारत में केवल ROG Phone II मौजूद था जिसमें 120Hz डिस्प्ले दिया गया था. वहीं चर्चा ये भी है कि अपकमिंग सैमसंग Galaxy S20 सीरीज में ऐसा डिस्प्ले होगा. आइए आपको बताते हैं कि ये 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होता क्या है.
क्या होता है फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट
हर स्मार्टफोन की डिस्प्ले का एक निश्चित रिफ्रेश रेट होता है. रिफ्रेश रेट को समझें तो, हर सेकेंड एक नई इमेज के साथ जितनी बार आपका डिस्प्ले अपडेट होता है वो रिफ्रेश रेट कहलाता है. उदाहरण के तौर पर 60Hz रिफ्रेश रेट का मतलब हर सेकेंड 60 बार डिस्प्ले अपडेट होता है.
यानी आसान भाषा में समझें तो जितना ज्यादा किसी स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट होगा, उतना ही स्मूद आपको स्क्रोलिंग और एनिमेशन लगेगा. अभी तक फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 60Hz डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा रहा था. वहीं, ज्यादा रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ गेमिंग स्मार्टफोन्स को ही लाने का चलना था, ताकि गेमिंग एनिमेशन्स में लैग फिल ना हो.
इसके बाद सबसे पहले वनप्लस ने भारत में अपने पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro में 90Hz डिस्प्ले देकर इसे बड़े पैमाने पर मार्केटिंग का हिस्सा बनाया. बाद में ऐसा डिस्प्ले OnePlus 7T, OnePlus 7 Pro, Realme X2 Pro और Nubia RedMagic 3S में भी आया. अब 120Hz डिस्प्ले की बारी है. पोको ने मिड-रेंज सेगमेंट में इतने हाई रिफ्रेश रेट वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है.
हाल ही में OnePlus ने भी पुष्टि की है कि कंपनी के अगले फोन्स में 120Hz डिस्प्ले दी जाएगी, वहीं सैमसंग के अगले फ्लैगशिप में भी दिए जाने की चर्चा है. लेकिन एक बात तो तय है कि अब भारतीय बाजार में 120Hz डिस्प्ले वाले फोन्स की तादाद आने वाले दिनों में संभवत: बढ़ जाएगी.
Poco X2 के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसके डिस्प्ले में HDR 10 सपोर्ट और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 64MP क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, 20MP+2MP डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप, 4500mAh की बैटरी और 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.