scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट

इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 1/22
अमेरिकी चिपसेट मेकर Qualcomm ने Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की है.
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 2/22
इसके तहत कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स हैं जिनमें Qualcomm के प्रोसेसर दिए गए हैं. आज कल ज्यादातर Android स्मार्टफोन्स  में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर दिए जाते हैं.
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 3/22
Qualcomm ने कहा है कि CVE 2019-10540 कोडनेम वाला एक बग पाया गया है जो क्वॉल्कॉम के पॉपुलर चिपसेट को प्रभावित कर सकता है.
Advertisement
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 4/22
इन पॉपुलर चिपसेट में Snapdragon 855, Snapdragon 845, Snapdragon 730 और Snapdragon 675 शामिल हैं.
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 5/22
आपको बता दें कि ये चिपसेट्स अभी के ज्यादातर पॉपुलर स्मार्टफोन्स में दिए गए हैं.
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 6/22
गौरतलब है कि क्वॉल्कॉम इस तरह के सिक्योरिटी पैच जारी करता रहता है, लेकिन इस बार मामला पहले से थोड़ा गंभीर है.
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 7/22
Tencent के रिसर्चर्स ने कहा है, ‘इस बग की वजह से जो खामी आई है वो WLAD और Modem में है. इसके जरिए अटैकर्स ओवर द एयर एंड्रॉयड को प्रभावित कर सकते हैं. Android Kernel को ओवर द एयर प्रभावित किया जा सकता है’
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 8/22
Qulacomm ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि कंपनी ने इस इश्यू को फिक्स कर दिया है. लेकिन यूजर्स को अब सिक्योरिटी पैच मिलते ही अपना स्मार्टफोन अपडेट करना होगा.
ये हैं वो स्मार्टफोन्स जो इस बग से प्रभावित हैं.

इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 9/22
सिक्योरिटी पैच काफी जरूरी है और यूजर्स को चाहिए कि वो इसे किसी भी हालत में इग्नोर न करें.
Advertisement
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 10/22
आप अपने स्मार्टफोन का प्रोसेसर चेक करें. यानी ये देखें की फोन में कौन सा प्रोसेसर है. उपर हमने उन प्रोसेसर्स की लिस्ट दी है जो इस बग से प्रभावित हैं. 
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 11/22
स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जा कर सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें. सिक्योरिटी पैच के तौर पर ओवर द एयर अपडेट दिया गया होगा. इसे अपडेट कर लें.
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 12/22
इससे पहले भी क्वॉल्कॉम की तरफ से इस तरह के सिक्योरिटी पैच जारी किए जा चुके हैं. आप किसी तरह के सिक्योरिटी पैच को इग्नोर न करें. 
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 13/22
रिसर्चर्स का कहना है कि इससे स्मार्टफोन में गंभीर समस्या आ सकती है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि इससे कितने स्मार्टफोन प्रभावित हुए हैं और इनमें क्या  नुकसान हुआ है. 
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 14/22
इस लिस्ट में नए से लेकर पुराने प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स शामिल हैं. हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स जिनमें गूगल पिक्सल 3ए और वन प्लस 7 प्रो भी शामिल हैं.
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 15/22
आपको बता दें कि इससे नोकिया 8 सिरोको एडिशन भी प्रभावित है. अगर आपके पास भी ये स्मार्टफोन है तो आप सिक्योरिटी पैच से अपडेट कर लें. 
Advertisement
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 16/22
Realme X हाल ही में लॉन्च किया गया है. Qualcomm द्वारा जारी की गई सिक्योरिटी एडवाइजरी में इस स्मार्टफोन में इस स्मार्टफोन में दिया गया प्रोसेसर भी शामिल है.
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 17/22
गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन्स में भी क्वॉल्कॉम के हाई एंड प्रोसेसर्स लगाए गए हैं और ये स्मार्टफोन भी इससे प्रभावित हैं. 
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 18/22
OnePlus के स्मार्टफोन भारतीय प्रीमियम सेग्मेंट मार्केट में टॉप पर हैं. इस सिक्योरिटी वॉर्निंग में वन प्लस के दो से ज्यादा स्मार्टफोन्स हैं, क्योंकि इनमें भी Qualcomm के प्रोसेसर्स दिए गए हैं.
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 19/22
Xiaomi बैक्ड Gaming स्मार्टफोन Black Shark 2 हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसमें Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है और इसमें भी बग पाया गया है.
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 20/22
Redmi K20 भारत में हाल ही में शाओमी ने लॉन्च किया है. हालांकि इसमें 855 प्रोसेसर नहीं है, लेकिन इसमें भी क्वॉल्कॉम का ही प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 21/22
इन  स्मार्टफोन्स के अलावा भी कई स्मार्टफोन्स हैं जिनमें क्वॉल्कॉम के ये प्रोसेसर्स दिए गए हैं. आप चेक कर सकते हैं. स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जा कर. या थर्ड पार्टी ऐप डाउनोड करके भी देख सकते हैं.
Advertisement
इन स्मार्टफोन के प्रोसेसर में पाया गया बग, चेक कर करें अपडेट
  • 22/22
Vivo का पुराना फ्लैगशिप NEX भी इससे प्रभावित है, क्योंकि इसमें भी Qualcomm का प्रोसेसर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement