scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme का नया पावर बैंक लॉन्च

30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme का नया पावर बैंक लॉन्च
  • 1/7
Realme 30W डार्ट चार्ज 10000mAh पावर बैंक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि ये पावर बैंक किसी सपोर्टेड डिवाइस को 30W की मैक्सीमम स्पीड से चार्ज कर सकता है. ऐसे में ये किसी भी स्टैंडर्ड 18W चार्जिंग पावर बैंक की तुलना में काफी फास्ट है.
30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme का नया पावर बैंक लॉन्च
  • 2/7
शेप और पोर्ट के मामले में इसका डिजाइन पुराने रियलमी पावर बैंक की तरह ही है. Realme 30W डार्ट चार्ज 10000mAh पावर बैंक में कार्बन टेक्सचर फिनिशिंग दी गई है और इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme का नया पावर बैंक लॉन्च
  • 3/7
भारत में रियलमी के इस नए पावर बैंक की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे येलो और ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. कंपनी ने जानकारी दी है कि पहली सेल 21 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे.
Advertisement
30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme का नया पावर बैंक लॉन्च
  • 4/7
इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो रियलमी के 30W डार्ट चार्ज पावर बैंक की कैपेसिटी 10,000mAh की है. इसकी 10,000mAh की बैटरी पूरी तरह चार्ज होने में 1 घंटे 36 मिनट का समय लेती है. कंपनी के मुताबिक ये प्रोडक्ट टू-वे डार्ट चार्ज सपोर्ट करता है.
30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme का नया पावर बैंक लॉन्च
  • 5/7
इस पावर बैंक में 30W चार्जिंग स्पीड दी गई है और इसमें ये मल्टीपल फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन्स के साथ आता है. इसमें डार्ट, VOOC, क्विक चार्ज और PD शामिल हैं.
30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme का नया पावर बैंक लॉन्च
  • 6/7
इसमें डुअल आउटपुट पोर्ट्स- एक USB टाइप-A और एक USB टाइप-सी, एक पावर बटन और एक LED इंडिकेटर दिया गया है. किसी डिवाइस को चार्ज करने के लिए सिंगल पोर्ट का इस्तेमाल करते वक्त ये पावर बैंक 30W का फुल पावर देगा. वहीं, जब दोनों पोर्ट्स इस्तेमाल में लाए जा रहे हों टोटल आउटपुट 25W का हो जाएगा.
30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme का नया पावर बैंक लॉन्च
  • 7/7
ये पावर बैंक 15-लेयर चार्जिंग प्रोटेक्शन से बना है. इसमें ओवर-वोल्टेज प्रोटेक्शन, इनपुट सर्ज प्रोटेक्शन और टेम्परेचर प्रोटेक्शन शामिल हैं. इसमें वायरलेस ईयरबड्स और स्मार्ट वियरेबल जैसे AIoT डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए लो करंट मोड भी है.
Advertisement
Advertisement