Flipkart पर 17 फरवरी को मोबाइल्स बोनांजा सेल का आयोजन किया गया था और आज यानी 21 फरवरी को सेल का आखिरी दिन है. इस सेल में Xiaomi, Samsung, Motorola, Vivo, OnePlus और Realme जैसी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. साथ ही फ्लिपकार्ट द्वारा एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
यहां हम दो रियलमी फोन्स के बारे में बात करने जा रहे हैं. ये फोन्स हैं Realme 5 और Realme 5 Pro. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. फिलहाल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Realme 5 8,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. ये कीमत 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की है. वहीं, Realme 5 Pro की बात करें तो इसका 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट 11,999 रुपये में उपलब्ध है.
Realme 5 की बात करें तो इसे 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में भारत में लॉन्च किया गया था. वहीं, Realme 5 Pro को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में भारत में लॉन्च किया गया था.
Realme 5 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले मिलता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS पर चलता है और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 12MP+8MP+2MP+2MP के कैमरे मिलते हैं. इसकी बैटरी 5,000mAh की है.
अब Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए यहां भी रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 48MP का है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा मिलता है.
इसकी बैटरी 4,035mAh की है और यहां 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन स्पार्कलिंग ब्लू और क्रिस्टल ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.