Realme 6i को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी की ओर से 6 सीरीज का नया स्मार्टफोन है. इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें 90Hz अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले भी दिया गया है.
Realme 6i के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- एक्लिप्स ब्लैक और लूनार वाइट में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री 31 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट से खरीद पाएंगे.
Realme 6i के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB LPDDR4x डुअल-चैनल रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट में इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का कैमरा मौजूद है.
इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB (UFS 2.1) तक की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, Glonass और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.
इसकी बैटरी 4,300mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. हालांकि, बॉक्स में केवल 20W का चार्जर ग्राहकों को मिलेगा. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.