scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499

9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499
  • 1/13
Realme 6 सीरीज के साथ ही कंपनी ने आज भारत में अपने Realme Band को भी लॉन्च कर दिया है. रियलमी बैंड के साथ ही कंपनी ने वियरेबल मार्केट में एंट्री भी कर ली है.
9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499
  • 2/13
काफी सारे फिटनेस ट्रैकर की ही तरह रियलमी बैंड में भी कंटीन्यूअस हार्ट रेट मॉनिटरिंग, 9 डेज बैटरी बैकअप, IP68 वाटर-रेसिस्टेंस और स्टेप काउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बैंड में 5 बिल्ट-इन वॉच फेसेस दिए गए हैं. कंपनी ने ये भी कहा है कि OTA अपडेट के जरिए और डायल फेस इंट्रोड्यूस किए जाएंगे.
9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499
  • 3/13
इसकी खास बात ये भी है कि इसमें भारत के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया क्रिकेट मोड दिया गया है.
Advertisement
9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499
  • 4/13
Realme Band की कीमत भारत में 1,499 रुपये रखी गई है और ग्राहकों के लिए ये ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और लाइट येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499
  • 5/13
इसकी पहली सेल 9 मार्च को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे रियलमी की वेबसाइट, ऐमेजॉन इंडिया और रियलमी स्टोर्स से खरीद पाएंगे.
9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499
  • 6/13
Realme Band के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें फाइव-लेवल ब्राइटनेस और 160 x 80 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 0.96-इंच कलर कर्व्ड LCD डिस्प्ले दिया गया है.
9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499
  • 7/13
यहां एक टच बटन भी दिया गया है, जिसका उपयोग नेविगेशन और दूसरे ऑपरेशन्स के लिए किया जा सकता है. साथ ही इसमें रेज टू वेक अप फंक्शन और ग्रैविटी सेंसर भी दिया गया है.
9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499
  • 8/13
इस बैंड में TPU मटेरियल है, जो वाटर, कोल्ड, ऑयल और एजिंग रेसिस्टेंस वाला है. ये लो-बैटरी अलर्ट देने में भी कैपेबल है. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक मोशन रिकॉग्निशन, और गोल कम्पलिशन रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी हैं.
9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499
  • 9/13
Realme Band में 90mAh की बैटरी दी गई है, जो बिना ऑटो हार्ट रेट फंक्शन ऑन किए 9 दिनों तक चलेगी.
Advertisement
9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499
  • 10/13
रियलमी बैंड के स्पेसिफिकेशन्स में रियल टाइम हार्ट-रेट सेंसर, स्लीप क्वालिटी मॉनिटर और स्पोर्ट्स एक्टिविटी मॉनिटर भी शामिल है. ये बैंड साइकलिंग, रनिंग, वॉकिंग, हाइकिंग, क्लाइम्बिंग और योग जैसे कई स्पोर्ट्स एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है.
9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499
  • 11/13
इसमें प्लग-एंड चार्ज दिया गया है. ऐसे में इसके लिए किसी अलग से चार्जर को रखने की जरूरत नहीं होती है.
9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499
  • 12/13
ये बैंड कनेक्टेड स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन्स भी शो करता है. रियलमी लिंक ऐप की मदद से बैंड को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है.
9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499
  • 13/13
कंपनी ने जानकारी दी है कि जल्द ही मल्टी लैंग्वेज फॉन्ट और वेदर फोरकास्ट के लिए अपडेट जारी किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement