scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Realme के ये दो बजट स्मार्टफोन्स अब हुए महंगे, जानें नई कीमतें

Realme के ये दो बजट स्मार्टफोन्स अब हुए महंगे, जानें नई कीमतें
  • 1/7
Realme C2 और C3 अपनी लॉन्चिंग के समय से ही भारत में कंपनी के पॉपुलर बजट स्मार्टफोन्स हैं. इब इनकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है. 91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से ये जानकारी दी है कि भारत में इन हैंडसेट्स की कीमत ऑफलाइन मार्केट में बढ़ा दी गई है.
Realme के ये दो बजट स्मार्टफोन्स अब हुए महंगे, जानें नई कीमतें
  • 2/7
कीमत में बढ़ोतरी के बाद Realme C2 का 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट अब 6,999 रुपये में उपलब्ध होगा. पहले ही रिटेल कीमत 6,499 रुपये थी. वहीं इसका 3GB + 32GB वेरिएंट अब 7,499 रुपये की जगह 7,999 रुपये में उपलब्ध रहेगा.
Realme के ये दो बजट स्मार्टफोन्स अब हुए महंगे, जानें नई कीमतें
  • 3/7
इसी तरह Realme C3 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट अब 8,499 रुपये की जगह अब 8,999 रुपये में मौजूद रहेगा.
Advertisement
Realme के ये दो बजट स्मार्टफोन्स अब हुए महंगे, जानें नई कीमतें
  • 4/7
Realme C3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें मिनी ड्रॉप डिजाइन के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 5MP सेल्फी कैमरा मौजूद है. ये स्मार्टफोन 2Ghz MediaTek Helio G70 पर चलता है.
Realme के ये दो बजट स्मार्टफोन्स अब हुए महंगे, जानें नई कीमतें
  • 5/7
इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए 12MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है.
Realme के ये दो बजट स्मार्टफोन्स अब हुए महंगे, जानें नई कीमतें
  • 6/7
Realme C2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.1-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है. इसमें 5MP सेल्फी कैमरा मौजूद है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio P22 पर चलता है.
Realme के ये दो बजट स्मार्टफोन्स अब हुए महंगे, जानें नई कीमतें
  • 7/7
फोटोग्राफी के लिए C2 के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह यहां फेस अनलॉक फीचर मिलता है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.

Advertisement
Advertisement