रियलमी का नया बजट स्मार्टफोन Realme C3 भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन को डुअल रियर कैमरे और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. इस नए स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए होगी. जल्द ही इसे देशभर में रियलमी पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध कराया जाएगा. Realme C3 को Realme C2 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है.
Realme C3 की शुरुआती कीमत भारत में 6,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 3GB रैम + 32GB स्टोरेज के लिए है. वहीं 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन ग्राहकों को ब्लेजिंग रेड और फ्रोजन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री 14 फरवरी से शुरू होगी. पहली सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. जल्द ही इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Realme C3 के साथ जियो की ओर से 7,550 रुपये के बेनिफिट्स दिए जाएंगे. वहीं फ्लिपकार्ट पर पहली सेल के दौरान किसी भी पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर कम से कम 1,000 रुपये की छूट का फायदा भी ग्राहकों को दिया जाएगा.
Realme C3 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है.
इस स्मार्टफोन में 4GB तक रैम के साथ 12nm MediaTek Helio G70 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB तक की है और यूजर्स कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 256GB तक बढ़ा पाएंगे.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP का प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो यहां HDR, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो (480p, 120fps), PDAF, पोर्ट्रेट मोड और ऐसे ही कुछ और फीचर्स दिए गए हैं. यहां फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP AI कैमरा दिया गया है. साथ ही यहां HDR, AI ब्यूटिफिकेशन और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स भी फ्रंट कैमरे में मिलेंगे.
Realme C3 की सबसे खास बात ये है कि इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए यहां 2.4GHz Wi-Fi, USB OTG, माइक्रो USB पोर्ट, VoLTE, ब्लूटूथ 5 और GPS/Beidou/ Galileo/Glonass/A-GPS का सपोर्ट मौजूद है.