Realme डेज सेल की फिर से वापसी होने जा रही है और इस दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेंगे. सेल की शुरुआत 19 मार्च से होगी और ये सेल 22 मार्च तक जारी रहेगी. ग्राहक रियलमी और पार्टनर वेबसाइट्स पर ऑफर्स का लाभ ले सकेंगे. रियलमी ने जानकारी दी है कि जो ग्राहक इस पीरियड के दौरान स्मार्टफोन्स खरीदेंगे उन्हें फ्लिपकार्ट पर SBI क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा.
साथ ही फ्लिपकार्ट पर 'बंप अप प्रेक्सो' ऑफर का भी लाभ ग्राहकों को मिलेगा, जिससे ग्राहक अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर 4,000 रुपये तक की छूट का लाभ ले पाएंगे.
रियलमी द्वारा कंपनी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और टाटाक्लिक पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं. अगर आप Realme और और Realme 6 Pro का कोई वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर SBI क्रेडिट कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं. Realme 6 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये और Realme 6 Pro की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है.
Realme 5 की बात करें तो इसके सभी वेरिएंट्स पर ग्राहक 500 रुपये के डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे. डिस्काउंट के बाद ग्राहक 3GB + 32GB, 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वेरिएंट्स को क्रमश: 8,499 रुपये, 9,499 रुपये और 10,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
सेल के दौरान ग्राहक Realme 5 Pro के 4GB + 64GB वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसकी वास्तविक कीमत 12,999 रुपये है. इसी तरह ग्राहक 6GB + 64GB और 8GB + 128GB वेरिएंट पर भी 1,000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे. साथ ही ग्राहक इन पर रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए प्रीपेड ऑफर के तहत एडिशनल 1,000 रुपये की छूट का फायदा उठा पाएंगे.
Realme X की बात करें तो ग्राहक इसके 4GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट्स को 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद क्रमश: 14,999 रुपये और 17,999 रुपये में खरीद पाएंगे. वहीं, Realme XT को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा. इसके सारे वेरिएंट्स पर 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी.
Realme X2 और Realme X2 Pro की बात करें तो इन पर बंप अप प्रेक्सो ऑफर दिया जा रहा है. यानी Realme X2 के तीनों वेरिएंट्स पर पुराना फोन एक्सचेंज कर 2,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. वहीं, Realme X2 Pro के सारे वेरिएंट्स पर एक्सचेंज ऑफर पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है.